आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया व 19 विधायकों के पार्टी छोड़ने से संकट में आई कमलनाथ सरकार जहां खुद को बचाने के लिए हर कोशिश में लगी हैं। वहीं इन सबके बीच मध्य प्रदेश के राज्यपाल आज होली के मौके पर सूबे की राजधानी लखनऊ में मौजूद थे।
मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में लालजी टंडन ने मध्य प्रदेश के सियासी घमासान पर कहा है कि जैसी परिस्थितियां होंगी वैसा ही फैसला लिया जाएगा। उन्होंने मध्य प्रदेश की वर्तमान राजनीत के बारे में खुलकर बोलने से परहेज किया है। राज्यपाल ने कहा कि जरूरत के हिसाब से वह फैसला लेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल मैं 12 मार्च तक के लिए लखनऊ आया हूं।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी व शाह से मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, जानें आखिर क्या है पूरा मामला
बताते चलें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ पार्टी छोड़ने के साथ ही कमलनाथ सरकार के छह मंत्रियों समेत कुल 19 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है।
अब समझा जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिधिंया अपने समर्थक विधायकों के साथ भाजपा में 12 मार्च को शामिल हो सकते हैं। उन्हें बीजेपी की ओर से राज्यसभा सीट भी मिलने की उम्मीद है। दूसरी ओर ज्योतिरादित्य सिधिंया व विधायक, मंत्रियों के पार्टी छोड़ने के बाद एमपी की कमलनाथ सरकार बेहद मुश्किल में नजर आ रहीं हैं।