आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस लगातार लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा। वहीं रविवार को पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत कुमार पांडेय कोरोना संक्रमित पाए गए। उनके साथ ही साथ पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पुलिस कमिश्नर और उनका परिवार डॉक्टरों की सलाह के बाद होम आइसोलेशन में हैं। सभी में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं।
इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने उनके और परिवार के संपर्क में आए सभी लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने की भी अपील की है। दूसरी ओर पीजीआइ के कोविड अस्पताल में भर्ती प्रमुख वित्त सचिव संजीव मित्तल को आइसीयू में शिफ्ट किया गया है। उनकी हालत गंभीर है। वे पिछले पांच दिन से प्रो. आरके सिंह तथा एसोसिएट प्रो. ओपी संजीव की देखरेख में हैं। उनका बीते 20 दिन से कोरोना का इलाज चल रहा।
यह भी पढ़ें- यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव व उनकी पत्नी हुईं कोरोना पॉजिटिव, भर्ती, अखिलेश ने बताया तबियत का हाल
बता दें कि अक्टूबर में कोरोना अनकंट्रोल बना हुआ है। माह में हजारों की संख्या में लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, डेढ़ सैकड़ा की मौत हो चुकी है। शासन की सख्त हिदायत के बावजूद अफसर वायरस की चेन ब्रेक करने में नाकाम हो रहे।
इस संबंध में यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण के बाद उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 4,36,071 हो गई है। प्रदेश में रिकवरी प्रतिशत अब 92.72 हो गया है। संक्रमण से कुल 6,882 लोगों की मृत्यु हुई है। प्रदेश में मृत्यु दर 1.26 है जो राष्ट्रीय मृत्यु दर से कम है।