आरयू ब्यूरो, लखनऊ। माफियाओं व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने वाली लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पीजीआइ इलाके के भू माफिया राम सिंह यादव की 83 करोड़ 16 लाख रुपये से अधिक के कीमत की चल व अचल संपत्ति कुर्क कर दी है।
लखनऊ पुलिस कमिश्न सुजीत कुमार पांडेय ने इस बारे में ने गुरुवार को मीडिया को बताया है कि राम सिंह यादव के खिलाफ हत्या, डकैती, लूट, धोखाधड़ी समेत अन्य अपराध के 25 मुकदमे दर्ज हैं। बीते महीने पीजीआइ थाने में उस पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज किया गया था।
राम सिंह यादव पीजीआइ इलाके के चिरैयाबाग क्षेत्र का निवासी है। पुलिस के अनुसार उसने अपनी पत्नी तारा, बेटे दीपांकर और गौरव, भाई मान सिंह समेत परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से जमीनें, कारें व बैंक बैलेंस जमा कर रखा था।
यह भी पढ़ें- बाहुबली मुख्तार अंसारी को जेल से नहीं छोड़ने पर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला लखनऊ में गिरफ्तार
तमाम मुकदमों, सूचनाओं और शिकायतों के बाद पुलिस ने उसका आपराधिक इतिहास खंगाला तो कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं। पता चला कि राम सिंह का चिरैयाबाग स्थित मकान करीब एक करोड़ रुपये का है। वृंदावन योजना चार के सेक्टर-15 में उसके पास एक मकान है, जिसकी कीमत 83 लाख रुपये है। बरौली गांव में ढाई करोड़ रुपये व मोहनलालगंज के देवती गांव में छह लाख रुपये की जमीन है।
यह भी पढ़ें- खूनी लुटेरों की लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस को खुली चुनौती, मंदिर परिसर में पुजारी के पत्नी की हत्या, लूटपाट
राम सिंह यादव व उसके परिवारीजनों के नाम से हैवतमऊ मवैया में 17.18 करोड़ रुपये, वृंदावन योजना में 13.48 करोड़ रुपये और वृंदावन योजना तेलीबाग में 66 लाख रुपये की जमीन हैं। बरौली खलीलाबाद में 15.48 लाख रुपये, पत्नी तारा के नाम से वृंदावन योजना में 3.31 करोड़ रुपये की जमीन के अलावा आवास विकास में राम सिंह व उसके परिवारीजनों के नाम से 3.65 करोड़ रुपये के 11 प्लॉट भी हैं।
इसके अलावा राम सिंह के पास एक फॉर्च्यूनर कार, उसके भाई के नाम से एक फॉर्च्यूनर कार, पत्नी तारा के नाम से एक स्कॉर्पियो कार, बेटे गौरव और दीपांकर के नाम से एक-एक स्कॉर्पियो कार हैं। सभी कारें जब्त कर ली गई हैं। कारों की कीमत 99.40 लाख रुपये आंकी गई है।
यह भी पढ़ें- अब मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास व उमर पर पुलिस ने घोषित किया 25-25 हजार का इनाम, हाल ही में LDA ने ढहाई थी दोनों की बिल्डिंगें
वहीं बेटे दीपांकर यादव के पंजाब नेशनल बैंक स्थित खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये और गौरव यादव के आर्यावर्त बैंक स्थित खाते से करीब दो लाख रुपये भी जब्त किए गए हैं। राम सिंह व उसके परिवारीजनों की कुल संपत्ति की कीमत 83.16 करोड़ रुपये है।
संगठित गिरोह के जरिए लूट, हत्या, डकैती, जमीन कब्जाने व तस्करी का कर रहा था काम
पुलिस आयुक्त के अनुसार राम सिंह ने यह संपत्तियां अवैध धंधे कर जमा की थी। राम सिंह एक संगठित गिरोह चलाता है। जिसका काम, लूट, डकैती, हत्या, चोरी, बलवा, कूट रचित दस्तावेजों के जरिए लोगों की संपत्ति हड़पना, सरकारी जमीनों पर कब्जा करना, अवैध खनन, अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार कर उनकी जमीनों पर कब्जा कर लेना व मादक पदार्थ की तस्करी करना है।