आरयू ब्यूरो,लखनऊ। एक माह की इबादत के बाद देश में शुक्रवार की शाम को ईद का चांद नजर आया। इसी के साथ अब शनिवार को ईद मनाई जाएगी। लखनऊ, रांची, गुवाहाटी और हैदराबाद में भी चांद का दीदार हुआ। जबकि लखनऊ से शिया चांद कमेटी ने चांद के दिखने का ऐलान किया है।
वहीं भारत में माह- ए-रमजान में आखिरी जुमे को अलविदा नमाज पढ़ी गई। इसी के साथ इबादत और रहमत वाले रमजान के 29 रोजे पूरे हुए। शाम को लोगों ने बेसब्री से ईद के चांद का इंतजार किया, आखिर शाम को चांद नजर आया। जिसे देख लोगों एक दूसरे को मुबारक बाद देते हुए ईद की तैयारियों में जुट गए।
ईद की तैयारियों का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को देश के सभी राज्यों के बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। ईद की खरीदारी में लोगों ने तपती गर्मी की परवाह की और न ही बेमौसम आई बारिश की। यूपी से लेकर कश्मीर तक सब लोग ईद मनाने के जोश से भरे रहे है। सेवइयां की दुकानें हो, चूड़ी की दुकान हो, फल की दुकानें हो या फिर कपड़ों की हर तरफ लोगों की भीड़ रही।
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद: रमजान में ‘वजू की इजाजत की अपील पर 14 अप्रैल को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
बता दें कि रमजान का पाक माह पूरा होने के बाद इस्लामिक कैलेंडर के शव्वाल महीने के पहले दिन ईद मनाई जाती है। दुनियाभर का मुस्लिम समुदाय इस पाक महीने में रोजा रखता हैं और पूरे महीने अल्लाह की इबादत की जाती है। सऊदी अरब में 29 दिनों का रमजान 20 अप्रैल को पूरा हुआ, इसलिए वहां 21 अप्रैल को ईद मनाई गई।