आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सोमवार से शुरू होने वाले लॉकडाउन थ्री से पहले शनिवार को देश के सबसे बड़ राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना बम फूटा है। आज राजधानी लखनऊ समेत यूपी के 33 जिलों में कोरोना वायरस के 159 नए संक्रमित मिलने से अधिकारियों व जनता की चिंताएं बढ़ गयी है। यह पहला मौका है जब उत्तर प्रदेश के इतने ज्यादा शहरों में एक ही दिन में कोरोना के नए संक्रमित मिलें हैं।
वहीं आज कोविड-19 ने महोबा में भी दस्तक दी है। कल तक ग्रीन जोन में शामिल रहें महोबा में आज कोरोना के दो संक्रमित मिलें हैं। इसके साथ ही महोबा उत्तर प्रदेश का 64वां ऐसा जिला बन गया है, जहां कोरोना के संक्रमित मिल चुके हैं।
आज एक बार फिर ताजनगरी में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिलें हैं। यूपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार शाम सात बजे तक सिर्फ आगरा में ही 39 नए कोरोना संक्रमितों की मिलने की पुष्टि हो चुकी है। इन संक्रमितों के साथ ही आगरा में अब तक पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 536 हो गयी है, जबकि 14 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- आगरा को वुहान बनने से बचाने कि मेयर की गुहार पर बोलीं प्रियंका, सरकार जनता को बचाने के लिए उठाए सकारात्मक कदम
इसके अलावा लखनऊ में भी आज कोरोना के आठ नए पॉजिटिव मिलें हैं। ये संक्रमित गोमतीनगर के खरगापुर के अलावा नक्खास और तोपखाने इलाके के निवासी है। 159 नए संक्रमितों के मिलने के साथ ही अब तक यूपी के 64 शहरों में दो हजार चार सौ 87 कोरोना पॉजिटिव मिले चुकें हैं। इनमें से 43 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि 698 संक्रमित ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।
देखिये किन जनपदों में मिलें कोरोना के कितने-कितने नए संक्रमित
शनिवार को आगरा में 39 व लखनऊ में आठ नए संकमितों के मिलने के आलावा, फिरोजाबाद में 13, सहारनपुर में दस, मथुरा में नौ, मेरठ में आठ, बस्ती में सात, अलीगढ़ में छह, नोएडा, कानपुर नगर, बहराइच व झांसी में पांच-पांच, प्रयागराज व अमरोहा में चार-चार, गाजियाबाद, मुरादाबाद व बुलंदशहर में तीन-तीन, बरेली, हापुड़, बिजनौर, मैनपुरी, एटा व महोबा में दो-दो, जबकि बागपत, हाथरस, रामपुर, उन्नाव, संतकबीनगर, गोंडा, श्रावस्ती, जालौन, गोरखपुर व देवरिया में कोरोना के एक-एक नए पॉजिटिव मिलें हैं।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: इस बार 14 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन, ग्रीन और ऑरेंज जोन में मिलेंगी शर्तों के साथ छूट
इन जिलों में हो चुकी 43 संक्रमितों की मौत
आगरा में 14 कोरोना पॉजिटिव लोगों की जान जाने के अलावा, आज शाम तक मुरादाबाद में सात, मेरठ में छह, कानपुर में चार, फिरोजाबाद में दो व लखनऊ, वाराणसी, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, गाजियाबाद, अमरोहा, अलीगढ़, मथुरा व श्रावस्ती में एक-एक कोविड-19 पॉजिटिव की मौत हो चुकी थी।
छह जिलों को किया जा चुका है कोरोना मुक्त
वहीं आज लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया को जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अब तक छह जिलों को कोरोना से मुक्त किया जा चुका है। जिनमें से लखीमपुर खीरी में चार, कासगंज में तीन, हरदोई व कौशांबी में दो-दो जबकि शाहजहांपुर व बाराबंकी में एक-एक संक्रमित पूर्व में थे, लेकिन इन सभी मरीजों के ठीक हो जाने के बाद इन छह जनपदों को कोरोना मुक्त घोषित किया जा चुका है। इसके साथ ही अब उत्तर प्रदेश के 75 में से 58 जिलों में कोरोना के 1746 सक्रिय संक्रमित बचे हैं।
यह भी पढ़ें- #COVID19: 24 घंटें में देश में सार्वधिक 73 की मौत, 1993 नए पॉजिटिव भी मिलें, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 35 हजार 365, अब तक 1152 की गयी जान
कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर…
साथ ही अमित मोहन ने बताया कि कल 331 पूल टेस्ट के माध्यम से 1649 सैंपल टेस्ट किये गये, जिनमें 23 पूल संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 1841 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, तथा 11,769 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है। उन्होंने सभी से अपील है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या हेल्प लाइन नंबर (18001805145) पर संपर्क करें।
यह भी पढ़ें- CM योगी ने अधिकारियों से कहा, कोरोना संक्रमण की प्रत्येक चेन को है तोड़ना, हॉटस्पॉट व टेस्टिंग को लेकर भी दिए निर्देश
प्रवासियों की स्क्रीनिंग कर 21 दिनों के होम…
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच एवं इलाज निःशुल्क किया जा रहा है। साथ ही प्रवासियों की स्क्रीनिंग कर 21 दिनों के होम क्वारेंटाइन में भेजा जायेगा, जबकि जिनमें थोड़े से भी लक्षण पाये जायेंगे, उन्हें तत्काल जांच कर फेसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा जायेगा।
समितियां करेंगी निगरानी
अमित मोहन ने कहा कि घर वापसी करने वाले प्रवासियों पर नजर रखने के लिए गांव स्तर पर ग्राम निगरानी समिति एवं शहरों में मोहल्ला निगरानी समिति भी बनायी जायेगी।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा आरोप, कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा छिपा रही योगी सरकार
यूपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार शाम तक यूपी के 64 जिलों में इस प्रकार थी कोरोना संक्रमित की कुल संख्या-
आगरा में 536,
कानपुर में 227,
लखनऊ में 222,
सहारनपुर में 202,
नोएडा में 159,
फिरोजाबाद में 137,
मुरादाबाद व मेरठ में 113-113,
गाजियाबाद में 68,
वाराणसी में 61,
बुलंदशहर में 54,
अलीगढ़ में 41,
रायबरेली में 44,
हापुड़ में 35,
बिजनौर में 34,
बस्ती में 32,
अमरोहा में 30,
शामली व संतकबीरनगर में 27-27,
रामपुर में 25,
मुजफ्फरनगर में 23,
मथुरा में 22,
सीतापुर में 20,
संभल में 19,
बागपत में 17,
बदायूं में 16,
बहराइच में 14,
एटा में 11,
औरैया व बरेली में दस-दस,
यह भी पढ़ें- लखनऊ में हैवानियत: बेटे के साथ मिल मां-बाप व मासूमों समेत घर के छह सदस्यों की बेरहमी से हत्याकर थाने पहुंचें दरिंदे ने बताई घटना की वजहें
प्रयागराज, प्रतापगढ़ व झांसी में नो-नौ,
आजमगढ़ व जौनपुर में आठ-आठ,
मैनपुरी, कन्नौज, बांदा व महाराजगंज में सात-सात,
गाजीपुर, हाथरस व श्रावस्ती में छह-छह,
लखीमपुर खीरी व जालौन में चार-चार,
गोरखपुर, गोंडा, कासगंज, पीलीभीत, मिर्जापुर, उन्नाव व सुल्तानपुर में तीन-तीन,
भदोही, हरदोई, कौशांबी, इटावा, सिर्द्धाथनगर, देवरिया व महोबा में दो-दो,
जबकि कानपुर देहात, बलरामपुर, अयोध्या, मऊ, शाहजहांपुर व बाराबंकी में कोरोना के एक-एक नए संक्रमित मिलें हैं।
यूपी में फूटा कोरोना बम, लखनऊ सहित 33 शहरों में मिलें 159 नए संक्रमित, 64 जिलों में अब तक 2,487 पॉजिटिव https://t.co/J40Z7vpv3I via @rajdhaniupdate #Coronaupdate #COVID19 #UP #Agra #Noida #Lucknow #Mahoba #Coronavirus #UPUpdate #COVID #Lockdown3
— Rajdhani Update (@rajdhaniupdate) May 2, 2020