लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश व ओलावृष्टि ने बढ़ाई ठंड, मौसम विभाग का अनुमान आठ फरवरी तक बिगड़ा रहेगा मौसम

येलो अलर्ट
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार से शुरू हुई जोरदार बारिश शुक्रवार को भी जारी रही। राजधानी लखनऊ में सुबह बुंदाबांदी के बाद शाम होते ही गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। जिसने गलन को बढ़ा दिया। इसी के साथ वाराणसी, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, सुल्तानपुर जिलों में जोरदार बारिश हुई और ओले भी गिरे। मौसम निदेशक जेपी गुप्ता ने कहा कि आठ फरवरी तक मौसम बिगड़ा रहेगा। जिलों में बारिश होगी, तेज हवा भी चलेगी।

वहीं खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज तो कुछ के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पूरे यूपी में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस देखने को मिल रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में देर शाम बारिश के साथ कंपकंपी लौट आई। यहां भी हल्की बूंदाबांदी के साथ रातभर तेज हवाएं चलती रही।

यह भी पढ़ें- यूपी में अभी कम नहीं होगी ठंड, शीतलहर के साथ बढ़ेगी गलन

लगभग पूरे यूपी का ही यही हाल है। इस वजह से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि आठ फरवरी तक मौसम इसी तरह रहेगा। बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।

इसके अलावा मौसम विभाग ने लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, कानपुर और आसपास के जिलों में बारिश की संभावना अधिक जताई है। इसके अलावा बाकी के जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। अगले कुछ दिनों के लिए ठंड का असर पहले से ज्यादा रहेगा।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का अलर्ट, UP में अगले तीन दिन बारिश के साथ कड़ाके की ठंड की संभावना