जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए IS के चीफ समेत चार आतंकी, जवान भी शहीद

मुदस्सिर पंडित
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। शुक्रवार को अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में आइएस के चार आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों में आइएस का कश्‍मीर चीफ दाउद अहमद सोफी भी शामिल है। वहीं पुलिस का एक जवान आशिक हुसैन भी इस मुठभेड़ में शहीद हो गया, जबकि एक नागरिक की मौत और कई घायल हुए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की भोर में करीब तीन बजे अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा इलाके में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। आंतकवादियों के मौजूद होने की विशेष खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिणी कश्मीर के इस जिले में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

यह भी पढे़ं- कश्‍मीर में BJP-PDP का गठबंधन टूटने के बाद जानें क्‍या बोले दोनों पार्टियों के दिग्‍गज

खुद को घिरता देख आतंकियों ने फॉयरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबालों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। घंटों चली मुठभेड़ के बाद जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने मीडिया को इनकाउंटर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन से चार आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसमें आतंकियों की तीन बॉडी मिल गयी है।

साथ ही इस मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया, जबकि एक नागरिक की मौत और कई घायल हुए हैं।बाद में एक और आतंकी की लाश मिलने पर डीजीपी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि कुल चार आतंकी मुठभेड़ में मारे गए हैं। अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले सेना की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

यह भी पढे़ं- ईद पर घर पहुंचा जांबाज औरंगजेब का पार्थिव शरीर, सैन्‍य सम्‍मान के साथ किया गया सुपुर्द-ए-खाक

पुलवामा में भी आतंकियों की सूचना

दूसरी ओर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में भी आतंकियों के होने की सूचना पर शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। साथ ही तनाव को देखते हुए इलाके में भी सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी की गयी है।

यह भी पढे़ं- आखिरकार जम्‍मू-कश्‍मीर में खत्‍म हुआ सीजफायर, गृहमंत्री ने सेना को दिए आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

यह भी पढे़ं- जम्‍मू-कश्‍मीर: गृहमंत्री की हरि झंडी के बाद सेना ने शुरू किया ऑपरेशन ऑल आउट, मारे चार आतंकी