आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। शुक्रवार को अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में आइएस के चार आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों में आइएस का कश्मीर चीफ दाउद अहमद सोफी भी शामिल है। वहीं पुलिस का एक जवान आशिक हुसैन भी इस मुठभेड़ में शहीद हो गया, जबकि एक नागरिक की मौत और कई घायल हुए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की भोर में करीब तीन बजे अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा इलाके में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। आंतकवादियों के मौजूद होने की विशेष खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिणी कश्मीर के इस जिले में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
यह भी पढे़ं- कश्मीर में BJP-PDP का गठबंधन टूटने के बाद जानें क्या बोले दोनों पार्टियों के दिग्गज
खुद को घिरता देख आतंकियों ने फॉयरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबालों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। घंटों चली मुठभेड़ के बाद जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने मीडिया को इनकाउंटर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन से चार आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसमें आतंकियों की तीन बॉडी मिल गयी है।
साथ ही इस मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया, जबकि एक नागरिक की मौत और कई घायल हुए हैं।बाद में एक और आतंकी की लाश मिलने पर डीजीपी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि कुल चार आतंकी मुठभेड़ में मारे गए हैं। अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले सेना की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
Two more bodies of terrorists recovered, taking total number to 4. https://t.co/ws9OsU8cQU
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) June 22, 2018
पुलवामा में भी आतंकियों की सूचना
दूसरी ओर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में भी आतंकियों के होने की सूचना पर शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। साथ ही तनाव को देखते हुए इलाके में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है।
Terrorists reportedly affiliated to Islamic State of Jammu and Kashmir (ISJK), tweets SP Vaid, DGP J&K on terrorists killed in an ongoing encounter in Anantnag's Srigufwara area. (file pic) pic.twitter.com/xWYQUXYFDs
— ANI (@ANI) June 22, 2018