आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश के सतना जिले में बोलेरो और डंपर ट्रक की भीषण टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया। मृतकों में तीन महिला, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है।
बताया जा रहा है कि सभी पन्ना जिले में पारिवारिक शोक के कार्यक्रम में शामिल होकर रीवा वापस लौट रहे थे। इस दौरान नागौद थाना क्षेत्र के रेरुआ मोड़ में अचानक डंपर सामने आ गया। गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ा और यह हादसा हो गया। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
वहीं रेरुआ मोड़ पर जैसे ही यह हादसा हुआ तो अन्य वाहन चालक रुके और मौके पर स्थानीय ग्रामीण भी पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लोगों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बोलेरो कार में दस लोग सवार थे। वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, पांच की मौत
शुरूआती जांच में पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। डंपर बुरहानपुर का बताया जा रहा है। परिवहन विभाग की साइट के अनुसार डंपर का बीमा और फिटनेस भी नहीं था। बुरहानपुर के डंपर का नागौद कनेक्शन भी सामने आ रहा है।
वहीं हादसे की खबर पाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि सतना के नागौद में हुई सड़क दुर्घटना में कई अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित होने के समाचार से अत्यधिक पीड़ा हुई। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों मे स्थान और परिजनों को वज्रपात सहन करने एवं घयलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।