महाकुंभ भगदड़ पर भाजपा सांसद का विवादित बयान, ये बहुत बड़ी घटना नहीं बढ़ा-चढ़ाकर जा रहा बताया

हेमा मालिनी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत पर मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने विवादित बयान दिया है। हेमा मालिनी ने कहा कि घटना उतनी बड़ी नहीं थी, जितना बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है। हेमा मालिनी ने कहा कि हम भी कुंभ गए थे।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि हम कुंभ गए थे, हमने अच्छे से स्नान किया। हर तरफ अच्छा प्रबंधन था। हां कुछ वहां भगदड़ मची, लेकिन इतना कुछ बड़ा नहीं हुआ था। इसे बढ़ा चढ़ाकर बताया गया। वहां बहुत सारे लोग आ रहे हैं। इतनी भीड़ को नियंत्रित करना कठिन होता है, लेकिन हम अच्छे से मैनेज कर रहे हैं। मुश्किल है, लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें- महाकुंभ भगदड़ में हुई थीं 30 श्रद्धालुओं की मौत, 60 से ज्‍यादा घायल, DIG ने की पुष्टि

वहीं जब भाजपा सांसद से पूछा गया कि विपक्ष का कहना है कि इस भगदड़ में अधिक लोगों की मौत हुई है, तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वो कुछ भी कहें जो चाहते हैं। गलत बात करना उनका काम है। वहां सबकुछ सही है इसलिए प्रधानमंत्री मोदी भी जा रहे हैं स्नान करने।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में 30 श्रद्धालुओं की मौत के लिए राहुल ने ठहराया योगी सरकार के कुप्रबंधन को जिम्मेदार