महामिलावटियों को देता हूं खुली चुनौती, साबित करें कि मैंने जुटाई है बेनामी संपत्ति: PM मोदी

महामिलावटी
जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी।

आरयू संवाददाता, बलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बलिया पहुंचे जहां मोदी ने भाजपा विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष को खुली चुनौती देते हुए कहा कि महामिलावटी लोग यह साबित करें कि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल में कोई बेनामी संपत्ति जमा की है। मोदी ने यहां एक चुनावी सभा में कहा करीब दो दशक से मैं मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के तौर पर काम कर रहा हूं।

पीएम ने आगे कहा कि मैं इन महामिलावटियों को खुली चुनौती देता हूं। ये लोग दिखा दें कि मैंने कोई बेनामी संपत्ति जमा की है। उन्होंने कहा ‘यह बुआ-बबुआ मिलकर जितने साल मुख्यमंत्री नहीं रहे, उससे कहीं ज्यादा समय तक मैं गुजरात का मुख्यमंत्री रहा हूं। विपक्षी दल बताएं कि क्या मैंने कोई फार्म हाउस या कोई शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनवाया है? क्या मैंने विदेश में पैसे जमा कराए या करोड़ों संपत्ति खड़ी की है? क्या मैंने लाखों की गाड़ियां खरीदीं या करोड़ों के बंगले बनाये हैं? मैंने गरीब के पैसे  लूटने का कोई पाप नहीं किया। मेरे लिये गरीब का कल्याण, मातृभूमि का सम्मान और उसकी रक्षा मेरी जिंदगी से भी ऊपर है।

यह भी पढ़ें- भारतीय रक्षा नीति में मील का पत्थर है सर्जिकल स्ट्राइक: पीएम मोदी

इस दौरान खुद पर हमलावर रही बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी पीएम ने कटाक्ष करते हुए कहा ‘मैं इनकी गालियों को उपहार मानता हूं। इसका जवाब मोदी को नहीं देना है, बल्कि हिन्दुस्तान की जनता कमल के निशान पर बटन दबाकर हर गाली का जवाब देने वाली है। ’उन्होंने कहा कि महामिलावटी लोग हताशा में आकर मोदी की जाति पूछ रहे हैं। ‘मैंने अनेक चुनाव लड़े भी हैं और लड़ाए भी हैं, लेकिन कभी अपनी जाति का सहारा नहीं लिया। मैं भले ही अति पिछड़ी जाति में पैदा हुआ, लेकिन मेरा लक्ष्य हमारे हिन्दुस्तान को दुनिया में अगड़ा बनाने का है।’

यह भी पढ़ें- सपा-बसपा विकास के लिए जहर और मोदी आतंकवाद के लिए है कहर, शहीद जवानों के बदले होंगे सौ-सौ आतंकी-नक्सली ढेर: योगी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बलिया जैसे गुलामी के खिलाफ बागी हुआ, वैसे ही मोदी गरीबी से लड़ते-लड़ते गरीबी के खिलाफ बागी हो गया। मेरी एक ही जाति है, वह है गरीबी। मोदी ने सपा-बसपा के बीच सिर-फुटव्वल होने का दावा करते हुए कहा कल मैं टीवी देख रहा था। सपा, बसपा कार्यकर्ता एक दूसरे के सिर फोड़ रहे थे, कपड़े फाड़ रहे थे। अभी तो चुनाव बाकी है, पर अभी से ही हिसाब चुकाता करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री का मायावती पर हमला, अलवर गैंगरेप पर घड़ियाली आंसू मत बहाइए, वापस लीजिए कांग्रेस सरकार से समर्थन