आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर छिड़े जुबानी संग्राम के बीच बुधवार को कांग्रेस सांसद अहमद पटेल न केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके घर पर मुलाकात की।
महाराष्ट्र में जारी गतिरोध के बीच इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं, हालांकि अहमद पटेल ने मुलाकात के बाद कहा कि हमारी बातचीत में मैंने महाराष्ट्र का ‘म’ भी नहीं कहा।
बता दें कि अयोध्या पर आने वाले फैसले और कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के नजरिए से भी इस मुलाकात को देखा जा रहा है। मुलाकात के बाद अहमद पटेल ने मीडिया से कहा कि ‘महाराष्ट्र पर कोई चर्चा नहीं हुई, सिर्फ किसानों के मुद्दे और सड़क हादसों को लेकर नितिन गडकरी से बात हुई। मैंने मुलाकात में महाराष्ट्र का ‘म’ भी नहीं कहा।”
यह भी पढ़ें- हमारी पार्टी से ही होगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री: संजय राउत
गौरतलब है कि अहमद पटेल लंबे समय से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे हैं। कांग्रेस के बड़े फैसलों में अहमद पटेल की भूमिका बेहद अहम होती है। वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो चुनावी नतीजों के 12 दिन बाद सरकार को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला है, लेकिन चुनाव नतीजे आने के बाद से शिवसेना फिफ्टी-फिफ्टी के फॉर्मूले पर अड़ गयी। वहीं भाजपा महाराष्ट्र में अपना सीएम बनाना चाहती है।
यह भी पढ़ें- अब फडणवीस की शिवसेना को दो टूक, अगले पांच साल के लिए मैं हीं रहूंगा सीएम, BJP सांसद ने भी किया ये बड़ा दावा
Delhi: Senior Congress leader Ahmed Patel leaves after meeting Union Minister Nitin Gadkari; says, "I met him over farmer issues. It was not a political meeting or on Maharashtra politics." pic.twitter.com/zJ6IRj2sj5
— ANI (@ANI) November 6, 2019