आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने गुरुवार को दावा किया हमारी पार्टी आज भी मजबूत है। हमें कुछ विधायक छोड़कर गए, इस दबाव में जो लोग छोड़कर गए उसका खुलासा जल्द हो जाएगा। शिवसेना नेता ने कहा कि बाला साहेब का भक्त कहने से नहीं होता है, जो ईडी के दबाव में आ जाए।
मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि मेरे चेहरे पर कोई संकट दिख रहा है क्या? फ्लोर टेस्ट होगा तो पता चल जाएगा कि कौन पॉजिटिव है और कौन निगेटिव। साथ ही शिवसेना नेता ने दावा किया है कि गुवाहाटी में मौजूद 20 विधायक उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना अभी भी मजबूत है। जब वे मुंबई आएंगे तब वे इसका खुलासा करेंगे। जल्द ही पता चल जाएगा, किन परिस्थितियों में इन विधायकों ने हमें छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- नितिन देशमुख का गंभीर आरोप, मेरा किया गया किडनैप, मैं उद्धव ठाकरे के साथ
बता दें कि सीएम उद्धव ठाकरे ने बुधवार को फेसबुक लाइव के जरिये महाराष्ट्र की जनता को संबोधित करते सीएम पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। उन्होंने कहा कि अगर विधायक सामने आकर कहेंगे तो सीएम छोड़िए मैं शिवसेना चीफ के पद से भी इस्तीफा दे दूंगा। उद्धव ठाकरे के संबोधन के बाद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा था कि जी हां, हम संघर्ष करेंगे।