महाराष्ट्र सियासी भूचाल के बीच CM उद्धव ठाकरे व राज्यपाल को हुआ कोरोना, भर्ती

सियासी भूचाल

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र की सियायत में भूचाल और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे की अटकलों के बीच उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। नाना पटोले और कमलनाथ ने इसकी जानकारी दी, जबकि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद राजभवन के स्टॉफ ने उन्हें  इलाज के लिए आज मुंबई के एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की स्पेशल एक टीम उनकी देखरेख कर रही है। राज्यपाल ने खुद के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।

बता दें कि महाराष्ट्र में चल रही सियासी घमासान के बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा है कि उनके पास 40 विधायक हैं और वे सभी को लेकर सूरत से  बुधवार छह बजे असम चले गए हैं। इस दौरान उन्होंने सूरत एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिंदुत्व से समझौता नहीं कर सकता हूं। शिवसेना को सत्ता चाहिए तो एनसीपी  और कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा के साथ सरकार बनाए।

यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी की कोरोना से बिगड़ी तबियत, गंगा राम अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा सत्ता जाएगी, लेकिन पार्टी की प्रतिष्ठा से समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने दावा किया है कि बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे से उनकी बुधवार को एक घंटे तक बातचीत हुई है। वे हमारे दोस्त हैं और कहीं नहीं जाने वाले हैं। इसी दौरान बताया जा रहा है कि सीएम ठाकरे शरद पवार और कांग्रेस नेता कमलनाथ से मीटिंग करेंगे, जहां वह आगे की रणनीति बनाएंगे।

यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी के बाद प्रियंका भी मिलीं कोरोना संक्रमित, लोगों से की अपील