आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राजधानी में शुरू होने वाली इन्वेस्टर्स समिट के शुरू होने के पहले से लेकर समाप्त होने के बाद भी विरोधियों के हमले झेल रही भाजपा ने आज पलटवार किया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने शनिवार को सपा और बसपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के पिछड़ेपन की गुनहगार बसपा-सपा ही विकास का विरोध कर रही है।
यह भी पढ़ें- इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में बोले मोदी न्यू यूपी का होगा निर्माण
उन्होंने खासकर मायावती को निशाने पर लेते हुए कहा कि लगातार हार की हताशा ने बसपा सुप्रीमो को अवसाद ग्रस्त कर दिया है जो प्रदेश की आर्थिक, सांस्कृतिक समृद्धि के विरोध का कारक है। आज उत्तर प्रदेश में पिछड़ेपन के गुनहगार विकास का विरोध कर रहे है। इन्वेस्टर्स समिट का विरोध करके बसपा सुप्रीमो गरीब, किसान, नौजवानों की आर्थिक समृद्धि का विरोध कर रही है। जिसके लिए आने वाला समय उन्हें माफ नहीं करेगा।
बसपा नहीं जुटा सकी लोकसभा उपचुनाव में उतरने की हिम्मत
इसके साथ ही अब तक बसपा के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं घोषित किए जाने पर भी प्रदेश अध्यक्ष ने मायावती पर तगड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जन विरोधी नीतियों के कारण नकारी गई बसपा उपचुनाव में उतरने तक की हिम्मत नहीं जुटा सकी।
यह भी पढ़ें- सपा के निशाने पर इन्वेस्टर्स समिट कहा, युवाओं को नहीं मिलेगा रोजगार
क्षमता के बावजूद प्रदेश के गले में लटकाया बीमारू राज्य का टैग
यूपी की पिछली सरकारों की कार्यशैली पर हमला बोलते हुए महेंद्र पाण्डेय ने अपने बयान में कहा कि सपा-बसपा ने डेढ़ दशक में प्रदेश को लूट-खसोट, आतंक, जातिवाद, तुष्टीकरण का अड्डा बना दिया था। संसाधन और क्षमताओं के बावजूद उत्तर प्रदेश के गले में बीमारू राज्य का टैग लटका दिया गया था। प्रदेश की छवि बदलना बड़ी चुनौती थी जिसे भाजपा सरकार ने न सिर्फ स्वीकार किया बल्कि एक वर्ष से कम समय में सूरत ही बदल कर रख दी। मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों से लोकसभा उपचुनाव में भाजपा जीत का नया कीर्तिमान स्थापित करेंगी।
यह भी पढ़ें- महंगाई व बेरोजगारी से जनता का ध्यान हटाने का साधन बन गया इन्वेस्टर्स समिट: मायावती