आरयू वेब टीम। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से जहां मोदी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है। वहीं बीजेपी के नेता भी इस मामले में उसकी फजीहत कर रहा रहें हैं। अब ऐसा ही एक मामला एमपी से सामने आया है, जहां पत्रकारा द्वारा सवाल करने पर बीजेपी के कटनी जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने पत्रकार को तालिबान (अफगानिस्तान) जाने की नसीहत देते हुए वहां पेट्रोल की कीमत 50 रुपये होने की बात कह रहें हैं। साथ ही कहा कि अफगानिस्तान में पेट्रोल इस्तेमाल करने वाला कोई नहीं है, कम से कम यहां शांति तो है।
इतना ही नहीं अपने इस विवादास्पद बयान के दौरान पत्रकार से ही सवाल करते हुए भाजपा जिला प्रमुख पूछ रहें हैं कि किस हाल से देश गुजर रहा है, आपको मालूम है, कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसे संभाल के रखा है, आज भी वह 80 करोड़ लोगों को फ्री में अनाज दे रहें हैं, सोचिये कोई दे सकता है क्या।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने नहीं होने दी संसद में महंगाई पर बहस, सत्र खत्म होते ही कह दिया नहीं कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम: प्रियंका
मध्य प्रदेश के भाजपा के एक नेता ने देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के बारे में पूछे जाने पर एक पत्रकार को तालिबान शासित अफगानिस्तान जाने की नसीहत दी।
वहीं अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में, एक स्थानीय पत्रकार को दामों में वृद्धि और पेट्रोल की दरों पर प्रश्न पूछते हुए सुना जा रहा है। महंगाई पर सवाल सुनते ही भाजपा नेता ने आपा खोते हुए कहा, “तेल तालिबान से ले आओ। अफगानिस्तान में पेट्रोल ₹50 (प्रति लीटर) है, मगर इसका इस्तेमाल करने वाला कोई नहीं है। जाओ और वहां से तेल भरवा लो। कम से कम यहां (भारत में) तो शांति है।”
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद बिगड़े हालात, आज काबुल नहीं जाएगी एयर इंडिया की फ्लाइट, एयरपोर्ट पर फायरिंग में पांच की मौत
साथ ही रामरतन पाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कोरोना की तीसरी लरह व फ्री राशन वितरण समेत अन्य मुद्दों पर भी कुछ बातें कहीं।
नीचे देखें आखिर रामरतन पायल ने पत्रकार के सवालों के क्या दिए जवाब-
Watch what ruling BJP leader Ramratan Payal has to say when asked by scribe about inflation. "Go to Taliban-ruled Afghanistan, where petrol is priced Rs 50 a litre." Payal is senior BJP leader in MP's Katni district. @NewIndianXpress@TheMornStandard@khogensingh1
@gsvasu_TNIE pic.twitter.com/hNWsX6mgJ0— Anuraag Singh (@anuraag_niebpl) August 20, 2021