आरयू संवाददाता,
पीजीआइ। धरती पर हरियाली के साथ खुशहाली लाने के मामले में आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर राजधानी की पुलिस ने भी अपना योगदान दिया। एक ओर जहां आइजी रेंज लखनऊ से लेकर एसएसपी समेत पुलिस के अन्य अधिकारियों ने पौधारोपण कर समाज को सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की।
वहीं ऐसे में राजधानी की महिला पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं रही। ऐसा ही कुछ नजारा पीजीआइ कोतवाली के परिसर में भी मंगलवार को देखने को मिला। यहां सीओ कैण्ट तनु उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ पौधारोपण किया। इस दौरान उनके साथ महिला दरोगा सरोज सिंह व कई महिला सिपाही भी मौजूद रहीं।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान सीओ कैण्ट ने कहा कि काफी तेज गति से आज के समय में पेड़ काटे जा रहे है। प्रदूषण समेत अन्य समस्याओं से बचाव के लिए आज के समय में पौधारोपण करना हर किसी के लिए अति आवश्यक हो गया है। पुलिस ने भी इस काम को अपना कर्तव्य समझकर पूरा किया है। साथ ही कार्यक्रम के जरिए दूसरे लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया जा रहा है। इस काम में पुरुषों के अलावा महिलाओं को भी आगे आकर हिस्सा लेना होगा।