आरयू ब्यूरो
लखनऊ। मोहनलालगंज के गौरा गांव में आज सुबह एक प्लॉट में 42 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड की लाश मिली। उसके सिर, माथे समेत शरीर पर कई जगाह पर चोटें थी। मृतक की पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते एक व्यक्ति समेत दो लोगों पर पीट पीटकर पति की हत्या का आरोप लगाया है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में मृतक के एक परिचित गांव के ही सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका के बारे में भी जांच कर रही है।
बताया जाता है कि गौरा गांव निवासी रामसजीवन रावत गांव में स्थित जमशेद के प्लॉट पर चल रहे निर्माण की रखवाली करता था। गांव का ही कल्लू पास के एक अन्य प्लॉट पर तैनात है।
आज सुबह कल्लू ने रामसजीवन की लाश प्लॉट में पड़ी देख इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। पुलिस के साथ ही मौके पर पहुंची पत्नी राजकुमारी ने निगोहा के कंलदर खेड़ा निवासी सुनील लोधी व कल्लू पर ही हत्या का आरोप लगाया है।
राजकुमारी के अनुसार सुनील लोधी की पत्नी से उसके पति के अवैध संबंध थे। इसी बात को लेकर पहले भी पति का झगड़ा सुनील से हो चुका था।
पूछताछ में कल्लू ने पुलिस को बताया कि कल रात आठ बजे एक मोटरसाइकिल से दो लोग रामसजीवन से मिलने आए थे। सभी चाय पीने की बात कहकर वहां से जाने लगे तो रामसजीवन ने उसे भी साथ चलने को कहा था, लेकिन अंजान लोगों की वजह से उसने साथ जाने से मना कर दिया।
समझा जा रहा है कि रामसजीवन की बेरहमी से पिटाई करने के बाद उसको प्लॉट पर छोड़ गए थे। जिसके बाद देर रात उसकी मौत हो गई।
इंस्पेक्टर मोहनलालगंज के अनुसार कल्लू के बयान की जांच करने के साथ ही सुनील की तलाश की जा रही है। उसके मिलने पर आगे की स्थिति साफ हो पाएगी। मृतक का एक बेटा व चार बेटियां हैं।