दुस्‍साहस: दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाशों ने सास-बहू समेत तीन पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला

घर में चाकू से हमला
बिस्तर और तकिये पर फैला खून बयान कर रहा था बदमाशों का हौसला।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। महिलाओं के सुरक्षा का दावा करने वाली राजधानी पुलिस की पोल आज एक बार फिर बदमाशों ने खोल दी। कैसरबाग इलाके के मकान में दिनदहाड़ें घुसे बदमाशों ने सास-बहू पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर घायल कर दिया। मां और पत्‍नी को बचाने आए युवक को भी बदमाशों ने चाकूओं से वारकर घायल कर दिया। चीख-पुकार सुन मौके पर लोगों को जुटता देख हमलावर भाग निकले।

घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सास की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं घटना के पीछे रंगदारी और मकान के विवाद की बात सामने आयी है।

यह भी पढ़ें- नहर के किनारे मिली युवती की अर्द्धनग्‍न अवस्‍था में लाश, रेप के बाद हत्‍या की आशंका

कैसरबाग पुलिस के अनुसार इलाके की शेखावत गली स्थित एक मकान में हफीज पत्‍नी रजिया (54), बेटा नसीर (33) और बहू शहजादी (28) के साथ रहते हैं। बाप-बेटा गोमतीनगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कैंटीन चलाते हैं। आज सुबह हफीज कैंटीन चले गए थे। जबकि घर में सास-बहू व बेटा मौजूद थे।

अपरान्‍ह करीब 12 बजे हेलमेट लगाए तीन बदमाश चाकू लेकर घर में घुस गए। घरवाले कुछ समझ पाते इससे पहले बदमाशों ने रजिया और शहजादी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उन्‍हें घायल कर दिया। आवाज सुनकर दूसरे कमरे में मौजूद नसीर उन्‍हें बचाने दौड़ा तो बदमाश उसे भी घायल कर भाग निकले।

यह भी पढ़ें- तीन नहीं छह लोगों ने किया था कैंसर पीड़ित किशोरी से रेप, पुलिस छिपाती रही संख्या

घटना की सूचना पाकर मौके पर कैसरबाग पुलिस के साथ पहुंचे एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने घायलों को तत्‍काल बलरामपुर अस्‍पताल पहुंचवाया। जहां रजिया की हालत को गंभीर बताते हुए डॉक्‍टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। जबकि घायल पति-पत्‍नी का बलरामपुर अस्‍पताल में ही इलाज किया जा रहा है।

15 दिन पहले मांगी गयी थी रंगदारी

नसीर के एक रिश्‍तेदार कमाल ने मीडिया को बताया कि करीब 15 दिन पहले बदमाशों ने इलाके में ही नसीर को रोककर रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर जाने से मारने की धमकी भी दी थी।


वहीं एएसपी पश्चिम ने बताया कि मकान खाली कराने को लेकर नसीर का कुछ लोगों से विवाद चल रहा है, प्रथम दृष्‍टया मामला मकान के विवाद का ही लग रहा है। पुलिस हमलावरों का पता लगाने के साथ ही संदिग्‍धों से पूछताछ भी कर रही है, जल्‍द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- लिफ्ट देने के बहाने हजरतगंज में महिला को बंधक बनाकर रेप, नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर पीटा भी