आरयू ब्यूरो, लखनऊ। एक मई यानि मजदूर दिवस के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अवकाश प्राप्त कर्मियों को तोहफा दिया है। आज लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा आज ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ किया जा रहा है जिससे 11.5 लाख कार्मिक सीधे-सीधे लाभान्वित होंगे। मुझे लगता है कि नकारात्मकता कभी भी व्यक्ति को उन्नति के शिखर पर नहीं पहुंचा सकती, वो हमेशा व्यक्ति को अवनति की ओर ले जाएगी इसलिए अच्छी सोच हमेशा हमें आगे बढ़ाती है और उसी अच्छी सोच से सरकार ने आपके लिए ई-पेंशन पोर्टल भी लागू किया।
यह भी पढ़ें- अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने समेत योगी की कैबिनेट में नौ प्रस्ताव मंजूर, कैबिनेट मंत्री संभालेंगे मंडल
पोर्टल के मकसद के बारे में बात करते हुए सीएम ने कहा कि पेंशन प्राप्त करने वालों के लिए ई-पेंशन पोर्टल शुरू किया गया है। इसके पीछे का उद्देश्य लोगों के जीवन को आसान बनाना है। उनमें से लाखों को पोर्टल से लाभ मिलेगा। यह डिजिटल, पेपरलेस और कैशलेस है। ‘ई-पेंशन पोर्टल’ ऑनलाइन डैशबोर्ड द्वारा पूर्ण रूप से अनुरक्षित होगा। उत्तर प्रदेश, देश का पहला राज्य होगा, जो अपने पेंशन धारकों को यह सुविधा प्रदान करने जा रहा है। अब पेंशन के लिए किसी को भी भटकना नहीं पड़ेगा।
‘ईज ऑफ लिविंग’ का भी एक हिस्सा
साथ ही मुख्यमंत्री ने आज यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से यूपी ने पिछले पांच सालों में तकनीक का अधिकाधिक उपयोग किया है। उसी का परिणाम है कि प्रत्येक क्षेत्र में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। ई-पेंशन पोर्टल इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा है, ताकि आपके जीवन को और सरल किया जा सके। सभी पेंशन धारकों के लिए ई-पेंशन पोर्टल एक ऐसी प्रक्रिया है, जिससे आपके जीवन का सरलीकरण हो सके। यह ‘ईज ऑफ लिविंग’ का भी एक हिस्सा है।