आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ममता सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोलकाता के लिए उड़ानों पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय व घरेलू उड़ानों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस, विदेश से आ रहे यात्रियों के लिए 14 दिनों का क्वारेंटाइन अनिवार्य
एयरपोर्ट के डायरेक्टर के मुताबिक, कोरोना वायरस को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से किए गए अनुरोध के बाद इन उड़ानों को रोकने का फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह प्रतिबंध छह से 19 जुलाई 2020 तक लागू रहेगा, हालांकि मोदी सरकार ने देश में 25 मई से घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू कर दिया था, लेकिन अभी भी कोरोना महामारी के मद्देनजर इंटरनेशनल उड़ानों पर प्रतिबंध जारी है।
यह भी पढ़ें- ट्रेन के बाद फ्लाइट पर कोरोना वायरस का ब्रेक, कल आधी रात से घरेलू उड़ानों पर सरकार ने लगाई रोक
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में अब तक कोरोना के कुल मामले 21 हजार के करीब हो गए हैं। जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 717 हो गया है, जबकि देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब तक 6 लाख 50 हजार के करीब पहुंच गए हैं।