आरयू वेब टीम। विवादित जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस को लेकर गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा खुलासा किया। ममता ने कहा है कि अब से तकरीबन चार-पांच साल पहले इसराइली साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ ग्रुप ऑफ टेक्नोलॉजीज के अधिकारी उनकी पुलिस विभाग से संपर्क किया था। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल के पुलिस विभाग को ये विवादित पेगासस सॉफ्टवेयर 25 करोड़ में बेचने का ऑफर दिया था।
साथ ही ममता ने कहा कि पुलिस विभाग ने इसे खरीदने से यह कहकर मना कर दिया था, क्योंकि इसका इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए जजों और सरकारी अफसरों के खिलाफ किया जा सकता है, जो किसी भी सूरत में मुझे स्वीकार नहीं था।
गौरतलब है कि इसराइली साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ ग्रुप टेक्नॉलॉजीज की ओर से विकसित किए गए पेगासस सॉफ्टवेयर के कारण पूरी दुनिया में हंगामा मचा था। भारत में भी कई पत्रकार और विपक्षी नेताओं ने दावा किया गया है कि इस स्पाइवेयर की मदद से सैकड़ों नेताओं, पत्रकारों, एक्टिविस्टों और कारोबारियों की जासूसी की गई थी। पेगासस को लेकर विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर कई गंभीर सवाल उठाए गए थे। बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था।
तह भी पढ़ें- ममता बनर्जी का मोदी-योगी पर हमला, भाजपा ने इतिहास बदलने का किया काम, जनता से की बीजेपी को हराने की अपील
बता दें कि पेगासस एक ऐसा स्पाइवेयर है, जिसे एक बार किसी के स्मार्टफोन में डाल दिया जाए तो यह स्पाइवेयर उस फोन का माइक्रोफोन, कैमरा, ऑडियो और टेक्सट मेसेज, ईमेल और लोकेशन तक की सारी जानकारी ये अपने संचालक को भेज देता है।