मानदेय नहीं मिलने से नाराज ‘स्वच्छ भारत मिशन’ कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया

आरयू संवाददाता,लखनऊ। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में काम करने वाले लोगों ने पिछले कई महीनों से मानदेय ना मिलने के विरोध में गुरुवार को राजधानी लखनऊ में भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन में आए लोगों को पहले समझाने की कोशिश की, जिस पर प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। जिस पर पुलिस ने प्रदर्शन करने आए लोगों को हिरासत में लेकर ईको गार्डेन भेज दिया है।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से जुड़े इन कार्यकर्ताओं ने बताया है कि जिला स्तर पर तीन जिला कंसल्टेंट, एक योजना सहायक, जिला स्तर पर दो कम्यूटर ऑपरेटर, 37 खण्ड प्रेरक, 20 डेटा इंट्री ऑपरेटर सूबे के प्रत्येक जिलों में कार्यरत हैं। आज से सात साल पहले जो मानदेय हम लोगों मिलता था उसी मानदेय पर सरकार आज भी हम लोगों से काम ले रही है। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने कहा कि हद तो तब हो गयी कि हम लोगों के मानदेय में बढ़ोत्तरी तो दूर की बात है अब तो पिछले छह माह से हम लोगों का मानदेय मिलना भी बन्द हो गया है जिस कारण से हम लोग अब आर्थिक रूप से भी परेशान हैं।

यह भी पढ़ें- कपड़े पर पांच की जगह 12 प्रतिशत GST लगाने पर व्‍यापारियों में रोष, लखनऊ में किया प्रदर्शन

ऐसे में अब हम लोगों के सामने जीविका चलाने का संकट काफी गहरा गया है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के इन कार्यकर्ताओं ने बताया कि सूबे के कुछ जनपदों में तो आठ-आठ माह से कार्यकर्ताओं का मानदेय नहीं मिल रहा है। अगर सरकार हमारे रुके हुए मानदेय व पुराने मानदेय में बढोत्तरी पर विचार नही करेगी तो हम लोगों का यह आंदोलन इसी तरह से अनवरत जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- आरक्षण घोटाले के विरोध में विधानसभा का घेराव करने जा रहे 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्‍यर्थियों को पुलिस ने रोका