मनीष सिसोदिया को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने बढ़ाई 15 जुलाई तक न्‍यायिक हिरासत

मनीष सिसोदिया

आरयू वेब टीम। शराब नीति से जुड़े सीबीआइ केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने इससे पहले सिसोदिया की हिरासत छह जुलाई तक बढ़ाई थी जोकि शनिवार को खत्म हो रही थी। कोर्ट में पेश होने के बाद उन्हें वापस तिहाड़ ले जाया गया।

दिल्ली शराब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता मनीष सिसोदिया की हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। इससे पहले कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपितों की न्यायिक हिरासत छह जुलाई तक बढ़ा दी थी, जिसके बाद आज उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट आठ जुलाई को मामले की सुनवाई करेगा।

सीबीआइ द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पिछले साल 26 फरवरी से सिसोदिया हिरासत में हैं। इसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था। इससे पहले बुधवार को दिल्ली की एक अदालत ने मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ा दी थी। इसके साथ ही अदालत ने ईडी को दो दिन के भीतर आरोपियों को आरोप पत्र और दस्तावेजों की प्रतियां उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।

यह भी पढ़ें- सिसोदिया की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट ने ED-CBI को दिया समय

दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ में बंद सिसोदिया ने पांच अप्रैल को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने उम्मीद जताई थी कि वे जल्द ही जेल से रिहा हो जाएंगे। सिसोदिया ने अपने पत्र में लिखा था कि अंग्रेजों को भी अपनी ताकत पर बहुत घमंड था। अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में डाल देते थे। अंग्रेजों ने गांधी-मंडेला को भी जेल में डाला था। ब्रिटिश शासकों की तानाशाही के बावजूद आजादी का सपना साकार हुआ।

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला