एक ही मंच से मोदी व भाजपा पर बरसे अखिलेश-मायावती, अतुल राय को जिताने कि अपील भी की

मऊ की जनसभा
मऊ की जनसभा में उमड़ी भीड़।

आरयू ब्‍यूरो, 

वाराणसी/लखनऊ। मोदी सरकार में देश की सीमांए सुरक्षित नहीं हैं। जवानों के शहीद होने की संख्या बढ़ गयी है। यह दुखद है कि भाजपा इसे भी भुनाने में लगी है। ये बातें बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने मऊ में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

साथ ही गठबंधन की ओर से मऊ लोकसभा के प्रत्‍याशी अतुल राय को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए यूपी की पूर्व सीएम ने आगे कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव जीतने के लिए साम, दाम, दण्ड व भेद की नीति अपना रही है। इससे सावधान रहना जरूरी है। भाजपा के लोग बसपा को बदनाम कर रहे हैं। अतुल राय पर लगे आरोप के बारे में मायावती ने कहा कि बसपा महिलाओं का पूरा सम्मान करती है, लेकिन भाजपा सत्ता का दुरूपयोग कर बसपा के प्रत्याशी को परेशान कर रही है।

यह भी पढ़ें- BSP ने जारी की 16 लोकसभा उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट, अफजाल अंसारी, रंगनाथ मिश्रा, अतुल राय समेत इन नेताओं को मिला टिकट

मायावती ने हमला जारी रखते हुए कहा कि मोदी सरकार विदा हो रही है। इसलिए प्रधानमंत्री अपने आप को अति पिछड़ा बता रहे हैं, जबकि वे जन्मजात पिछड़े नहीं हैं। भाजपा और कांग्रेस सरकारों द्वारा निजी क्षेत्रों की संस्थाओं को मौका दिया जा रहा है, जिससे आरक्षण का लाभ लगातार कम हो रहा। भाजपा सरकार ने सच्चर कमेटी पर भी ध्यान नही दिया, जिसके कारण मुस्लिमों का उत्थान और विकास रूक गया है। अपर कास्ट में गरीब लोगों की हालत भी ठीक नहीं है।

मऊ की जनसभा
मंच से जनता का अभिवादन करते अखिलेश यादव व मायावती।

वहीं मंच पर मौजूद सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने भी गठबंधन के प्रत्‍याशी अतुल राय को जनता से जिताने की अपील करने साथ ही पीएम मोदी व भाजपा पर जमकर निशाना साधा। यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि देश की सत्‍ता में आने से पहले भाजपा ने किसानों को भरोसा दिलाया था कि उन्हें फसल की लागत का डेढ़ गुना दाम दिया जाएगा, नौजवानों को हर साल दो करोड़ नौकरियां मिलेंगी, लोगों के खाते में 15 लाख रूपए आएगें। सब वादे झूठे साबित हुए।

यह भी पढ़ें- तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने पर बोले अखिलेश, राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांगने वाले को करना चाहिए सैनिक का सामना

अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि चायवाला चौकीदार बन गया है, उसकी अब चौकी छीन लेनी है, साथ ही ठोको नीति चलाने वाली राज्य सरकार को भी सत्ता से बेदखल करना है। गठबंधन जब नया प्रधानमंत्री चुनेगा तभी नया भारत बनेगा। सपा अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि मोदी के गलत फैसलों से देश तबाह हो गया। उनकी नीतियां पूरी तरह फेल हो गई है। करोड़ो लोग बेरोजगार हो गए हैं।