आरयू ब्यूरो
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर संगीन आरोप लगाते हुए हमला किया है। मॉल एवेन्यु स्थित बसपा के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोग तरह-तरह की गलत बातें फैलाकर बसपा के लोगों का मनोबल कम करना चाहते हैं। भाजपा की नीतियां अब लोकतंत्र के लिए खतरा बन चुकी है। अब वह साम, दाम व दण्ड भेद के साथ ही आरएसएस की सहायता से लोकतंत्र को ही नुकसान पहुंचा रही है।
यह भी पढ़े- मायावती ने BJP को माना दुश्मन नंबर 1, बदली रणनीतियां, खोला भाषण पढ़ने का राज
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि याद रखिए अगर लोकतंत्र व संविधान ही नहीं रहेगा तो दलित व पिछड़ों के लिए एक बार सत्ता के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे। जिसके बाद एक बार फिर वह पहले की तरह गुलामों के जैसे जीवन जीने को मजबूर होंगे। मायावती ने कहा कि भाजपा के लोग ईवीएम गड़बड़ी से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए लगातार इधर-उधर की बातें कर रहे हैं।
यह भी पढ़े- EVM: मोदी और अमित शाह ने सत्ता की भूख में की लोकतंत्र की हत्या: मायावती
बसपा अपने सिम्बल पर लड़ेगी शहरी निकाय के चुनाव
आगे की रणनीति बनाने के साथ ही मायावती ने एलान किया कि जल्द ही होने वाले शहरी निकाय के चुनाव में बसपा ने अपने सिम्बल पर लड़ने का फैसला किया है।
यह भी पढ़े- मायावती ने लगाए गंभीर आरोप, ‘कहा बैलेट पेपर से हो दोबारा चुनाव’
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में पाटी का जनाधार अपेक्षाकृत ज्यादा नहीं है, परन्तु पिछले चुनाव में शहरी क्षेत्र में भी पाटी का जनाधार बढ़ने को ध्यान में रखकर यह फैसला किया गया कि शहरी निकायों का चुनाव भी पाटी लड़ेगी और सर्वसमाज के सहयोग से बेहतर रिजल्ट प्राप्त करने की कोशिश करेगी। उन्होंने इस चुनाव के लिए तैयारी करने के साथ ही सोच समझकर आगे बढ़ने की बात पदाधिकरियों से कही।