आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बीएसपी पर एक बार फिर भाजपा की ‘बी’ टीम होने का आरोप लगने व गोला गोकर्णनाथ में सपा को मिली हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा है कि अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी?
यह भी पढ़ें- गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में BJP के अमन गिरी ने सपा प्रत्याशी को हरा दर्ज की बड़ी जीत
मायावती ने आज ट्विट करते हुए कहा कि यूपी के खीरी का गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव भाजपा की जीत से ज्यादा सपा की 34,298 वोटों से करारी हार के लिए काफी चर्चाओं में है। बीएसपी जब अधिकांशतः उपचुनाव नहीं लड़ती है और यहां भी चुनाव मैदान में नहीं थी, तो अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी?
यह भी पढ़ें- पांच दिसंबर को होगा मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा का उपचुनाव, आठ को आएगा परिणाम
सपा के सामने अपनी पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती
यूपी की पूर्व सीएम ने हमला जारी रखते हुए कहा कि अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में, आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है। देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है, यह एक बार साबित होगा।