मायावती का पलटवार, अपनी कमजोरियों को छुपाने के लिए BSP-भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कह रही कांग्रेस

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कांग्रेस के मायावती को भाजपा का प्रवक्‍ता कहने के साथ ही भाजपा के साथ गठबंधन करने का आरोप पर बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस अपनी कमजोरियों को छुपाने के लिए बीएसपी के बारे में ये तक कहने लगी है कि बीएसपी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली है। इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है।

मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के साथ मिलकर कोई भी चुनाव नहीं लड़ने वाली है। साथ ही ये भी कहा कि जब प्रवासी मजदूरों की आड़ में भाजपा और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर घिनौनी राजनीति शुरू कि तब मुझे बोलना पड़ा कि आज पूरे देश में प्रवासी श्रमिकों की जो दुर्दशा है उसके लिए जितनी बीजेपी जिम्मेदार है उससे कहीं ज्‍यादा कांग्रेस जिम्मेदार है।

यह भी पढ़ें- भाजपा का प्रवक्‍ता बताए जाने के बाद मायावती ने खुलकर बोला कांग्रेस पर हमला, लॉकडाउन की मार झेल रहे मजदूरों की दुर्दशा के लिए भी कांग्रेस को ही बताया कसूरवार

बता दें कि इससे पहले यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने कहा था कि  देश में कोरोना महामारी के लॉकडाउन के कारण बेरोजगार व बेआसरा हो गए उपेक्षा के शिकार करोड़ों प्रवासी श्रमिक परिवारों की अति-दुखद व शर्मनाक दुर्दशा व जो त्रासदी देखने को मिल रही, उसकी असली कसूरवार कांग्रेस पार्टी ही है।

बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा था कि आजादी के बाद केंद्र व राज्यों में कांग्रेस के लंबे शासनकाल के दौरान अगर लोगों की रोजी-रोटी की व्यवस्था गांव व शहरों में की गई होती तो इन्हें दूसरे राज्यों में क्यों पलायन करने को मजबूर होना पड़ता?

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा, मजदूरों को लाना ही नहीं चाहती योगी सरकार, इसलिए करती रही बहानेबाजी, मायावती को भी बताया BJP का प्रवक्‍ता