आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को विरोधियों पर हमला बोला है। साथ ही निकाय चुनाव को लेकर जनता से अपील करते हुए कहा कि विरोधी दलों के बहकावे में बिल्कुल भी न आए। मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में उनकी पार्टी द्वारा मुस्लिमों को तरजीह दिये जाने पर जातिवादी राजनीति करने वाले दलों की नींद उड़ गयी है।
मायावती ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि “यूपी निकाय चुनाव के अन्तर्गत 17 नगर निगमों में मेयर पद के लिए हो रहे चुनाव में बीएसपी द्वारा मुस्लिम समाज को भी उचित भागीदारी देने को लेकर यहां राजनीति काफी गरमाई है, क्योंकि उससे खासकर जातिवादी व साम्प्रदायिक पार्टियों की नींद उड़ी हुई है।”
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में बसपा मुखिया ने कहा कि “बीएसपी ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की नीति व सिद्धान्त पर चलने वाली अम्बेडकरवादी पार्टी है तथा उसी आधार पर यूपी में चार बार अपनी सरकार चलाई। मुस्लिम व अन्य समाज को भी हमेशा उचित प्रतिनिधित्व दिया। अतः लोगों से अपने हित पर ज्यादा व विरोधियों के षडयंत्र पर ध्यान न देने अपील।”
यह भी पढ़ें- बोलीं मायावती, EVM नहीं, बैलेट पेपर से हो निकाय चुनाव, अतीक के परिवार से किसी को नहीं देगी BSP टिकट
गौरतलब है कि बसपा ने प्रदेश के 17 नगर निगमो के लिये 11 मुस्लिम उम्मीदवारों को मेयर पद का टिकट दिया है, जिसमें पहले चरण में दस सीटों में छह और दूसरे चरण में सात सीटों में पांच मुस्लिम मेयर उम्मीदवार बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) ने 17 सीटो में चार मुस्लिम उम्मीदवारों को मेयर का टिकट दिया है।