मायावती ने दिया विपक्ष को झटका, बहिष्कार को अनुचित बता संसद भवन उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मिलने पर जताया मोदी सरकार का आभार

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। देश की राष्‍ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं कराए जाने को लेकर कांग्रेस समेत जहां 19 राजनीतिक दलों ने समारोह का बहिष्‍कार का ऐलान किया है। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर विपक्ष को झटका देते हुए न सिर्फ बहिष्‍कार को ही अनुचित करार दिया है, बल्कि उन्‍हें निमंत्रण दिए जाने को मोदी सरकार का आभार भी जताया है।

केंद्र में पहले चाहे कांग्रेस की सरकार…

मायावती ने अपने इस फैसले के पक्ष में तर्क देते हुए भी कहा है कि केंद्र में पहले चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या अब बीजेपी की, बीएसपी ने देश व जनहित निहित मुद्दों पर हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका समर्थन किया है तथा 28 मई को संसद के नये भवन के उद्घाटन को भी पार्टी इसी संदर्भ में देखते हुए इसका स्वागत करती है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस समेत 19 पार्टियों ने किया संसद भवन उद्घाटन का बहिकार, राहुल बोले, राष्ट्रपति को न बुलाना सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान

यूपी की पूर्व सीएम ने कांग्रेस समेत समारोह का बहिष्‍कार करने वाले विपक्ष के 19 दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नए संसद का उद्घाटन नहीं कराए जाने को लेकर बहिष्कार अनुचित है।

सरकार ने बनाया, इसलिए उसे हक

साथ ही मोदी सरकार का पक्ष लेते हुए मायावती ने कहा कि सरकार ने इसको बनाया है, इसलिए उसके उद्घाटन का उसे हक है। इसको आदिवासी महिला सम्मान से जोड़ना भी अनुचित। राष्‍ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष पर तंज कसते हुए भी मायवाती ने कहा कि यह द्रौपदी मुर्मू को निर्विरोध न चुनकर उनके विरुद्ध उम्मीदवार खड़ा करते वक्‍त सोचना चाहिए था।

यह भी पढ़ें- पहलवानों के समर्थन में सर्वखाप महापंचायत का बड़ा ऐलान, 23 मई को कैंडल मार्च, 28 को नए संसद में करेंगे महिला महापंचायत

…मैं समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी

बसपा सुप्रीमो ने समर्थन देने के बाद समारोह में शामिल होने में खुद को असर्मथ बताया है। मायावती ने कहा कि देश को समर्पित होने वाले कार्यक्रम अर्थात नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मुझे प्राप्त हुआ है, जिसके लिए आभार और मेरी शुभकामनायें, किन्तु बसपा की लगातार जारी समीक्षा बैठकों संबंधी अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण मैं उस समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी।

इन पार्टियों ने खोला है मोदी सरकार के विरूद्ध मोर्चा

संसद की नई इमारत के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का ऐलान करने वाले राजनीतिक दलों में कांग्रेस के अलावा, एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, आम आदमी पार्टी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे), समाजवादी पार्टी, सीपीआई, सीपीएम, मुस्लिम लीग, जेएमएम, केरल कांग्रेस (एम), वीसीके, आरजेडी, आरएलडी, आरएसपी, नेशनल कांफ्रेंस, जेडीयू और एमडीएमके शामिल हैं।