आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान मायावती ने राज्य में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी के जनाधार व संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में बसपा मुखिया मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पार्टी संगठन की प्रगति रिपोर्ट व कमजोर तबकों में से खासकर आदिवासी समाज में जनाधार को बढ़ाने से जुड़े मुद्दों के साथ ही राज्य के राजनीतिक हालात आदि पर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ आज दिल्ली की बैठक में गहन समीक्षा व कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- गरीब व दलितों को मायावती की सलाह, दुखों को दूर करने के लिए बाबाओं के पाखंड-अंधविश्वास में न फंसे, बसपा से जुड़े
वहीं एक अन्य पोस्ट में बसपा मुखिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले कांग्रेस और अब वर्तमान में भाजपा की सरकार द्वारा विशेषकर एससी व एसटी वर्ग के हित व कल्याण की अनदेखी करने की शिकायतें आम। राज्य के सतनामी समाज व बाबा गुरुघासी दास जी के जय स्तंभ आदि को लेकर भी ताजा स्थिति पर चर्चा।