मायावती ने सरकार से कहा, जयंती पर संत रविदास के सामने सिर्फ मत्‍था न टेके उनके अनुयाईयों का भी रखें खास ख्‍याल

मायावती

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। संत रविदास की जयंती के मौके पर उनकी जन्‍म स्‍थली वाराणसी के संत रविदास मंदिर व उसके आसपास लाखों रैदासियों की भीड़ से उत्‍सव का माहौल है। इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी रविदास मंदिर पहुंच दर्शन कर मत्‍था टेका। जिसपर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उनपर इशारों में निशाना साधा है। मायावती ने स्‍वार्थ की राजनीति करार देते हुए कहा है कि सिर्फ मंदिर में मत्‍था न टेके, बल्कि संतगुरु रविदास के अनुयाईयों का भी सरकार खास ख्‍याल रखे।

यह भी पढ़ें- जयंती पर संत रविदास को याद कर बोले सीएम योगी, आडंबर मुक्‍त समाज निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान, मंदिर में किए दर्शन

यूपी की पूर्व सीएम ने आज ट्विट करते हुए इस बारे में कहा कि शासक वर्ग संतगुरु रविदास जी को अपने संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की खातिर केवल उनको मत्‍था टेकने का काम न करे, बल्कि, उनके गरीब व दुखी-पीड़ित अनुयाईयों के हित, कल्याण व उनकी भावनाओं का भी खास ख्‍याल रखे, यही संत रविदास को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

अनुयाईयों को दी बधाई

साथ ही मायावती ने कहा ’मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का अमर अध्यात्मिक संदेश देने वाले महान संतगुरु रविदास की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन व श्रद्धा सुमन अर्पित। बसपा सुप्रीमो ने बधाई देते हुए आगे कहा कि देश व दुनिया में रहने वाले संत रविदास के समस्त अनुयाईयों को मेरी व बीएसपी की ओर से जयंती की हार्दिक बधाई।

यह भी पढ़ें- जयंती पर संत रविदास मंदिर में राहुल-प्रियंका ने टेका मत्‍था, श्रद्धालुओं में किया प्रसाद वितरण