भीमराव अंबेडकर की पुण्‍यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर बोलीं मायावती, मानवतावादी भारत बनाने का सपना होगा साकार

मायावती

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्‍यतिथि के मौके पर रविवार को यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने पुष्‍प अर्पित कर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही भीमराव अंबेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के कारवां को कभी नहीं रुकने देने का संकल्प लेते हुए कहा है कि यह कारवां आगे भी चलता रहेगा, चाहे इसके लिए उन्‍हें कोई भी कुर्बानी क्‍यों न देनी पड़े।

आज अपने एक बयान में मायावती ने कहा कि समाज में उनका त्याग व संघर्ष व्यर्थ नहीं जाने वाला और बाबा साहब के मानवतावादी भारत बनाने का सपना साकार होगा। साथ ही उन्होंने बाबा साहब के मिशन को निरन्तर जारी रखने का संकल्प  लिया।बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि उनकी सरकार द्वारा यूपी में डा. आंबेडकर के नाम पर कराए गए कामों को विरोधी आसानी से पचा नहीं पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अनेक आशंकाओं से भरा है यूपी सरकार का धर्म परिवर्तन अध्‍यादेश: मायावती

वहीं मायावती ने बसपा के कार्यकर्ताओं को कोरोनाकाल के दौरान अपने मसीहा को अपने-अपने ढंग से नमन व स्मरण और सत्ता की मास्टर चाबी के माध्यम से उनके अधूरे कारवां को आगे बढ़ाने का दृढ़ संकल्प व्यक्त करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बाबा साहब का त्याग व संघर्ष व्यर्थ नहीं जाने वाला। बाबा साहब के मानवतावादी भारत बनाने के सपना को साकार करने वाले लोग ही इस देश के शासक वर्ग बनेंगे।

इससे पहले मायावती ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि देश में करोड़ों गरीबों व उपेक्षितों में भी खासकर दलितों व अन्य पिछड़ों के जीवन में नई उम्मीद, संभावनाएं व आत्म-सम्मान की अलख जगाने वाले इनके मसीहा संविधान निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित।

यह भी पढ़ें- मायावती की मोदी सरकार को सलाह, कृषि कानूनों पर पुनर्विचार कर ले तो होगा बेहतर