मायावती ने कहा, राष्ट्रपति का अभिभाषण महंगाई व गरीबी से त्रस्त जनता की सांत्‍वना लिए कम, कुछ हाथों में देश की पूंजी सिमटना घातक

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। संसद का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो गया है। सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण से हुई। अपने अभिभाषण दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने मोदी सरकार के कामों की तारीफ कर, उपलब्धियां गिनाई। राष्ट्रपति ने कहा कि ये सरकार बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लिए काम किया। सरकार आर्थिक विकास को गति देने के साथ हरित यानी पर्यावरण अनुकूल वृद्धि पर भी ध्यान दे रही है। वहीं राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिए गए अभिभाषण महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी से त्रस्त जनता की सान्त्वना लिए बहुत ही कम है।

मायावती ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के माध्‍यम से एक के बाद एक दो ट्वीट कर राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर तंज किया है। मायावती ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा संसद के बजट सत्र के पहले दिन आज अभिभाषण में केंद्र की ओर से कही गई बातें तथा किए गए दावे देश की सौ करोड़ से अधिक महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि से त्रस्त जनता की सांत्‍वना व शांति के लिए बहुत ही कम। लोग सुखी होंगे तभी देश बढ़ेगा।

अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि, सरकार की आन्तरिक व आर्थिक नीति से देश में अमन-चैन, सुख-समृद्धि, विकास व खुशहाली के उस माहौल का अभाव जिससे अपार गरीबी व बेरोजगारी दूर होकर यहां लोगों का जीवन थोड़ा बेहतर हो। जनता की जेब खाली किन्तु कुछ लोगों के हाथों में देश की पूंजी का सिमटना देश की प्रगति हेतु घातक।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से बजट सत्र 2023 की शुरुआत, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

बता दें कि इससे पहले बजट सत्र की शुरूआत कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि सरकार आर्थिक विकास को गति देने के साथ हरित यानी पर्यावरण अनुकूल वृद्धि पर भी ध्यान दे रही है। इसी का परिणाम है कि पिछले आठ साल में सौर ऊर्जा क्षमता करीब 20 गुना बढ़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार देश के विकास के लिए जिस गति और पैमाने पर काम कर रही है, उसका लाभ दिख रहा है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा, जनता जबरदस्त महंगाई-बेरोजगारी से परेशान, नफरती भाषण से ध्‍यान बांटने की कोशिश कर रही केंद्र सरकार