#FarmBill: मायावती ने सरकार के साथ विपक्षी दलों पर भी साधा इशारों में निशाना, लेकिन हो गयीं ट्रोल

मायावती

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हाल ही में राज्‍यसभा में पास हुए कृषि विधयेकों के चलते एक ओर सड़क से संसद तक हंगामा मचा है तो वहीं दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मामले को लेकर सरकार के साथ ही विपक्ष पर भी निशाना साधा है। हालांकि मायावती ने इस मामले में बिना खुलकर बोले ही एक तीर से मोदी सरकार के साथ ही विपक्षी दलों का भी शिकार करने कि कोशिश की है। वहीं मायावती का बयान सामने आने के बाद लोग उन्‍हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें- विपक्ष के हंगामें के बीच राज्‍यसभा में भी पास हुए दो कृषि बिल, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्‍थगित

सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वालीं मायावती ने आज ट्विट कर कहा है कि वैसे तो संसद लोकतंत्र का मंदिर ही कहलाता है फिर भी इसकी मर्यादा अनेक बार तार-तार हुई है। वर्तमान संसद सत्र के दौरान भी सदन में सरकार की कार्यशैली व विपक्ष का जो व्यवहार देखने को मिला है वह संसद की मर्यादा, संविधान की गरिमा व लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला है, जो अति दुखद है।

यह भी पढ़ें- कृषि बिल के विरोध में संसद परिसर में रातभर धरने पर बैठे निलंबित सांसद, सुबह चाय लेकर पहुंचे उपसभापति

अपने इस चार लाइन के ट्विट में मायावती ने भले ही कृषि विधेयकों, किसान, प्रधानमंत्री व भाजपा के अलावा कांग्रेस समेत किसी भी विपक्षी दल का नाम नहीं लिया है, लेकिन इसके बाद भी लोग उन्‍हें ट्विट पर भी ट्रोल कर रहें हैं। ट्विटर यूजर का कहना है कि ऐसे समय में जब किसानों को गिरवी रखने वाले कानून का विपक्ष के सभी दल विरोध कर रहें हैं तो मायावती ने किसानों के हित में मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की बजाए विपक्ष के विरोध पर ही सवाल उठाना शुरू कर दिया है। इस ट्विट के बाद जहां कुछ लोग मायावती को भाजपा नेता बताते हुए तंज कस रहें तो कुछ उन्‍हें बीजेपी की बी टीम कहकर भी संबोधित कर रहें, हालांकि मायावती के कुछ समर्थक मायावती के इस ट्विट के भी समर्थन में तर्क दे रहें हैं।

यह भी पढ़ें- कृषि विधेयकों के पास होने पर राहुल ने कहा, मोदी सरकार ने निकाला किसानों की मौत का फरमान, लोकतंत्र भी है शर्मिंदा

नीचें देखें मायावती के इस ट्विट को किस तरह से देख रहें हैं ट्विट पर लोग, कमेंट बॉक्‍स में आप भी दे सकते हैं अपनी कीमती राय-

https://twitter.com/Dr_JyotiM/status/1308622715285311488?s=20

https://twitter.com/AnsariAddy4/status/1308637874573553664?s=20

https://twitter.com/chaudharySAK/status/1308627804704055296?s=20