आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। देश के साथ ही अन्य जिलों में बिगड़े हालातों पर आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की सरकारें देश के करोड़ों गरीब, बेरोजगार व किसानों से सम्बंधित जनहित के कामों की उपेक्षा करते हुए सिर्फ सस्ती व दिखावटी लोकप्रियता वाले कामों में ही सरकारी धन, ऊर्जा के साथ ही समय भी बर्बाद कर रही है।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियो के साथ प्रदेश कार्यालय पर बैठक कर मायावती ने कहा कि बीजेपी-शासित राज्यों में किसानों की घोर अनदेखी व उनके साथ काफी ज्यादती हो रही है। इसी वजह से मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र के किसान आन्दोलन करने तथा पुलिस कार्रवाईयों में मरने तक को मजबूर है। इन हालातों के बीच भी बीजेपी व मोदी सरकार का दावा है कि यह लोगों के अच्छे दिन हैं। यह समझ के बाहर है।
यह भी पढ़े- मायावती का हमला, कहा बीजेपी चाहती है NDTV भी उसके आगे टेक दे घुटने
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ किसानों के लिए जो कर्ज माफी की घोषणा की गई थी, उसका लाभ अब तक किसानों को नहीं मिला है। बड़े-बड़े दावों के साथ किसानों के हित में गई घोषणाएं कागजों में ही सिमटी है।
जबकि भाजपा नेताओं का विद्वेषपूर्ण, अहंकारी, जातिवादी व साम्प्रदायिक रवैया लगातार जारी है। जिसकी वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में अपराध और अत्याचार ही बोल रहा यही कारण है कि जनता के बीच त्राहि-त्राहि मची है।
जातिगत भावना से काम कर रही सरकार
वहीं मायावती ने सहारनपुर दंगे का भी जिक्र करते हुए कहा कि सहारनपुर का जातीय दंगा षडयंत्र के तहत कराया गया। बीजेपी सरकार पीड़ितों के साथ न्याय करने की जगह उन्हें ही प्रताड़ित कर रही हैं। साथ ही योगी सरकार दोषियों के पक्ष में मामले को मैनेज करने में लगी है। इसी कारण निर्दोषों की गिरफ्तारी व दलितों का पलायन हो रहा है, जबकि घटना के मुख्य षडयंत्रकारी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। प्रदेश सरकार जातिगत व राजनैतिक द्वेष की भावना से कार्य कर रही है।
…ऐसे होगी योगी सरकार की असलियत बेनकाब
उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को निर्देष दिया कि वह लोग घटनास्थल पर जाने की जगह जिम्मेदार अधिकारियों और मीडिया के लोगों से मिलकर दंगाईयों व अपराधियों की कारस्तानी से अवगत कराए। साथ ही वर्तमान हालात को देखते हुए धरना प्रदर्शन से भी बचे। वह न्याया न मिलने पर पीडि़तों को कोर्ट जाने की सलाह दे।
यह भी पढ़े- मायावती ने कहा, सरकारी मशीनरी की सहायता से सहारनपुर में की जा रही बेगुनाहों की हत्या
इसके अलावा विधायक भी इस तरह के मामलों को गंभीरता के साथ विधानसभा में उठाए जिससे कि योगी सरकार प्रदेश की दयानीय कानून-व्यवस्था का दोष अपने ऊपर से हटाकर किसी और पर मढ़ने में कामयाब न हो पाए। इन्हीं तरीकों से लोग योगी सरकार की असली स्थिति समझ पाएंगे। जबकि सरकार अपने विरोधियों को भी फर्जी रूप से फंसाने में कामयाब नहीं हो पाए।
बता दें कि मायावती ने आज मॉल एवेन्यु स्थित प्रदेश कार्यालय पर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सूबे का पार्टी के कार्यों की समीक्षा व आगे की रणनीति तय करने के साथ ही प्रदेश के हालात पर भी मंथन किया। इस दौरान मायावती ने पार्टी के लोगों को योगी सरकार से निपटने के लिए राजनीतिक मंत्र भी दिए।
यह भी पढ़े- शासन-प्रशासन की लापरवाही से लगी इको गार्डेन में भीषण आग: मायावती