आरयू ब्यूरो
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने डिग्री विवाद को लेकर आज केन्द्रीय मंत्री स्मृति रानी पर जोरदार हमला बोला। मायावती ने कहा कि स्मृति ईरानी अपने पद और ताकत का गलत इस्तेमाल कर दिल्ली यूनिवर्सिटी को डिग्री सार्वजनिक नहीं करने दें रहीं, जबकि डिग्री को लेकर विवाद और तमाम आरोपों के बाद केन्द्रीय मंत्री की यह नैतिक जिम्मेदारी भी बनती है कि वह अपनी डिग्री से संबंधित जानकारी देश और जनता के सामने रखें।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक बयान में कहा कि मंत्री के इस प्रकार के आचरण से यह बात साफ हो जाती है कि दाल में जरुर काला है। मामला खुल न जाए इसलिए वह डीयू को रोक रही हैं। यही वजह है कि केन्द्रीय सूचना आयोग के निर्देश के बाद भी अब तक जानकारी किसी के सामने नहीं आ सकी है।
काफी समय से हो रहे स्मृति पर हमले
उल्लेखनीय है कि स्मृति ईरानी की डिग्री से संबंधित विवाद काफी समय से चर्चा में है। स्मृति ने चुनाव के दौरान भरे जाने वाले हलफनामें में अलग-अलग वर्ष में भिन्न-भिन्न जानकारी दी थी। इस विवाद के बाद विरोधियों ने यहां तक कह दिया था कि उनकी डिग्री फर्जी है। इसके साथ ही उन्होंने देश की जनता को धोखा दिया है। विवाद के सामने आने के बाद से उन पर हमले हो रहे।
स्कूली बच्चों की मौत पर मायावती ने जताया दुख
आज सुबह एटा में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले स्कूली बच्चों की मौत पर मायावती ने गहरा दुख व्यक्त किया है। हादसे को काफी दर्दनाक बताते हुए बसपा सुप्रीमो ने घायल बच्चों के मुफ्त के साथ ही अच्छे इलाज की व्यवस्था किये जाने की मांग की है।
इसके साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और भविष्य में इस तरह की घटना से रोकथाम के लिए व्यापक प्रबंध की भी मांग की।