आरयू वेब टीम।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज जौनपुर की एक चुनावी जनसभा में भारतीय जनता पार्टी और सपा पर हमला बोला। इस दौरान उनके निशाने पर खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रहे।
मायावती ने कहा कि मोदी सरकार ने लगभग अपने तीन साल के कार्यकाल में जनता से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया। अच्छे दिनों का झूठा वादा करके आई केंद्र की सरकार ने नोटबंदी कर जनता को बहुत दिक्कतें दी है। भाजपा का वादा जहां झूठा निकला वहीं उसके फैसले भी गलत साबित हुए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की नीतियों के चलते जनता ने उसे भारतीय जुमला पार्टी का नाम दिया। भाजपा सरकार ने आम जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया। नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की सरकार ने अपनी नाकामियों को छिपाने के साथ ही जनता का ध्यान अपनी ओर से हटाने के लिए नोटबंदी की थी।
उन्होंने कहा कि जन पीड़ादायी इस फैसले के लिए जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। मोदी अब खुद को यूपी का गोद लिया हुआ बेटा घोषित कर रहे है, लेकिन वह इतना जान लें कि जनता उन्हें अपना आर्शीवाद कभी नहीं देगी। भाजपा प्रदेश की सत्ता हथियाने के लिए बागी के साथ ही दागियों को जमकर टिकट दिया है। इस मामले में वह नंबर एक की पार्टी बन गयी है।
जो पिता और चाचा का नहीं हुआ वह जनता का क्या होगा
कुछ समय पहले यादव परिवार में मचे घमासान की ओर इशारा करते हुए मायावती ने कहा कि जो अपने पिता और चाचा का नहीं हुआ वह आपका क्या होगा। सपा सरकार दोबारा से लौटने वाली नहीं है, यही वजह है कि सपा ने कांग्रेस से गठबंधन किया ताकि हारने के बाद इसका ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ सके। समाजवादी पार्टी अब शिवपाल और अखिलेश के खेमे में बंट चुकी है।
मायावती ने समाजवादी पार्टी पर भाजपा से मिली भगत का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा को वोट भूलकर भी मत देना। नहीं तो भाजपा जीत जाएगी। उन्होंने मुस्लिमों और पिछड़ों को भी आगाह किया कि भाजपा की सरकार बनने के बाद खासकर इन्हीं दोनों वर्गों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।