आरयू वेब टीम।
दिल्ली मेट्रो द्वारा हाल ही में बनाई गई एक मजेंटा लाइन मेट्रो अब जल्द ही ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी। यह मेट्रो दूसरी मेट्रो से इसलिए खास है कि यह बिना ड्राइवर के दौड़ेगी। इसकी शुरूआत क्रिसमस के मौके की जाएगी।
आने वाले क्रिसमस पर मेट्रो के 15 साल पूरे हो रहे हैं इस मौके पर मेट्रो यात्रियों को एक खास तोहफा देने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुरुआत में तो मेट्रो को चालक ही चलाएंगे, लेकिन बाद में ये ऑटोमैटिक मोड पर चलाई जाएगी। इस मजेंटा लाइन की शुरुआत बॉटेनिकल गार्डन से कालका जी के बीच की जाएगी। इस मेट्रो सेवा की शुरुआत करने के लिए डीएमआरसी ने अक्टूबर में सुरक्षा आयुक्त के पास सभी दस्तावेज जमा किए थे, जिसकी जांच के बाद कुछ शर्तों के साथ इस मेट्रो लाइन को चलाने की अनुमति मिल गई।
यह भी पढ़ें मोदी ने दिखाई हरी झंडी, हैदराबाद बना देश का आठवां मेट्रो वाला शहर
देश का पहला मेट्रो स्टेशन होगा जसोला विहार
मजेंटा लाइन पर देश का पहला जसोला विहार मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। इस पर मेट्रो स्टेबलिंग यार्ड बनेगा, जहां स्टेबलिंग यार्ड में एक साथ 21 मेट्रो ट्रेन खड़ी की जा सकती हैं। ये एक आधुनिक मेट्रो स्टेशन होगा, इसमें कई सुविधाएं दी गई हैं।
बता दें कि बॉटेनिकल गार्डन से कालका जी के बीच के दूरी लगभग 12 किलोमीटर है। इस लाइन पर नौ मेट्रो स्टेशन हैं। इस पूरी लाइन पर 25 मेट्रो स्टेशन हैं, जिन्हें खोलने में लगभग छह महीने का समय लग सकता है। वहीं डोमेस्टिक एयरपोर्ट से लेकर जनकपुरी पश्चिम के बीच की लाइन का भी काम लगभग पूरा हो चुका है।
यह भी पढ़ें- मेट्रो का किराया बढ़ने पर केजरीवाल नाराज, मंत्री से कहा उपाय निकालों
इन लाइन पर हर स्टेशन पर ऑटोमेटिड प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर होंगे, जैसे लंदन ट्यूब की जुबली लाइन पर होते हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस लाइन की ट्रेनों में वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध होगी, व्हीलचेयर एरिया के निकट यात्रियों के बैकरेस्ट भी होंगे, तथा यूएसबी पोर्ट की सुविधा भी मौजूद होगी।