भारतीय वायुसेना का मिग-29 विमान पंजाब में क्रैश, पायलट सुरक्षित

फाइटर प्लेन क्रैश
खेत में पड़ा विमान का मलबा।

आरयू वेब टीम। पंजाब में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है। नवांशहर जिले के चुहाड़पुर में शुक्रवार दोपहर वायु सेना के बेस से ट्रेनिंग मिशन पर गया एक मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में तकनीकी खराबी आ गई और पायलट विमान को नियंत्रित नहीं कर सका और सुरक्षित बाहर निकल गया।

मिग-29 के क्रैश होने की खबर पाकर जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्‍होंने वायुसेना को पूरे हादसे के बारे में जानकारी दी गई है। जिसके बाद वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

अधिकारियों का कहना है कि यह इलाका भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है और पठानकोट, आदमपुर समेत कई एयरबेस आस-पास हैं। आमतौर पर ट्रेनिंग के लिए लड़ाकू विमानों का संचालन होता रहता है। संभावना जताई जा रही है कि आज भी ट्रेनिंग के दौरान मिग-29 में तकनीकी खराबी आई होगी और प्लेन क्रैश हो गया होगा। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें- गोवा में MiG-29K लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, बाल-बाल बचे पायलट

प्रत्यक्षदर्शियों ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि करीब दोपहर 11 बजे आसमान से आग का गोला गिरता दिखाई दिया। लोग खेत की ओर भागे और देखा कि वहां एक विमान गिरा हुआ और उसमें विस्फोट हो रहा है। विस्फोट के कारण खेत में आग भी लग गई। आनन-फानन में प्रशासन को खबर दी गई। जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे।

बताते चलें कि इससे पहले पिछले साल नवंबर में गोवा में नेवी के लिए इस्तेमाल हो रहा मिग 29 विमान क्रैश हो गया था। ट्रेनिग के दौरान हुए प्लेन क्रैश के कारण हड़कंप मच गया था। राहत की बात ये थी कि इस हादसे के दौरान दोनों पायलट सुरक्षित थे। उड़ान भरते ही विमान के इंजन में आ लग गई थी।

यह भी पढ़ें- भारतीय नौसेना का MiG एयरक्राफ्ट क्रैश, ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा