मिली राहत: अब 30 जून तक जनकल्‍याण की योजनाओं से आधार को कराएं लिंक

आधार कार्ड अपडेट

आरयू वेब टीम। 

देश भर में बड़ी संख्‍या में लोगों के जनकल्याण की योजनाओं से आधार को लिंक नहीं कराने पर बुधवार को केंद्र सरकार ने इसकी अवधि तीन महीने के बढ़ा दी है। 31 मार्च को समाप्‍त होने वाली समय सीमा को अब बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। आज ये जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मीडिया को दी है।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: सुप्रीम कोर्ट ने आधार से एकाउंट और मोबाइल नंबर लिंक कराने की बढ़ाई डेडलाइन

बता दें कि आधार से जोड़ने से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का पैसा सरकार सीधे उपभोक्ता के खाते में जमा कराती है। वहीं इससे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) ने मंगलवार को पैन से आधार लिंक कराने की समय सीमा को भी बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया था। टैक्स विभाग के इस नीति नियामक निकाय ने पहले इसकी समय सीमा 31 मार्च तक की थी।

यह भी पढ़ें- आधार के सत्यापन में अब चेहरा भी निभाएगा अहम रोल

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी देश की करोड़ों जनता को राहत देते हुए कुछ दिन पहले कहा था कि विभिन्न सेवाओं को आधार से लिंक करने की 31 मार्च तक की समय सीमा बढ़ाई जाए। सरकार ने आधार और पैन लिंक करने की यह सीमा चौथी बार बढ़ाई है।

यह भी पढ़ें- बेटा करता रहा मिन्नतें, बिना आधार के कारगिल शहीद की पत्‍नी को नहीं मिला इलाज, मौत