मोदी हैं दलित विरोधी, 2019 में हम सब मिलकर हराएंगे: राहुल

मोदी हैं दलित विरोधी
प्रदर्शन में लोगों को संबोधित करते राहुल। फोटो साभार एएनआइ।

आरयू वेब टीम। 

एससी-एसटी एक्ट और आरक्षण से जुड़े मसले को लेकर दलित समुदाय मोदी सरकार से नाराज है। आज देशभर में कई दलित संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सीपीआइ के महासचिव सीताराम येचुरी भी पहुंचे। इस दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला।

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी के दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है। मोदी की सोच दलित विरोधी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, जब वह मुख्यमंत्री थे तब अपनी किताब में उन्होंने लिखा था, दलितों को सफाई करने से आनंद मिलता है। यह उनकी विचारधारा है।

यह भी पढ़ें- दलितों के नाम पर नाटक कर रही मोदी सरकार: मायावती

हम सब मिलकर 2019 में उन्हें हराएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा एससी-एसटी एक्ट की रक्षा की है और आगे भी करती रहेगी। साथ ही यह भी कहा कि आज जहां भी बीजेपी की सरकार है, वहां पर दलितों पर हमला हो रहा है।

बता दें कि पहले ऐसा कहा जा रहा था कि दलित संगठन नौं अगस्त को भारत बंद करेंगे, लेकिन बाद में उन्होंने सिर्फ इसे धरना-प्रदर्शन तक ही सीमित रहने दिया। बीते दो अप्रैल को देश भर में दलितों ने प्रदर्शन किया था। इसमें कई जगह हिंसा हुई थी और कई लोगों की मौत भी हुई थी।

यह भी पढ़ें- बोले राहुल मैं हूं कांग्रेस, पार्टी है कतार में खड़े आखिरी आदमी के साथ