आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बुधवार को पंजाब में बिना चुनावी जनसभा किए वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाले घटनाक्रम को लेकर जहां भाजपा सरकारों व पार्टी के नेता इस गंभीर चूक बताते हुए कांग्रेस पर हमला बोल रहें हैं। वहीं कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल इसे भाजपा व नरेंद्र मोदी का सहानभूति बटोरने का बहाना बता रहें हैं। इन सबके बीच गुरुवार शाम बसपा सुप्रीमो मायावती ने खुलकर प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करते हुए सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है, इतना ही नहीं मायावती ने कांग्रेस व अन्य दलों का बिना नाम लिए ही इस मुद्दे पर राजनीत नहीं करने की सलाह दी है।
सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली बसपा अध्यक्ष मायावती ने आज इस बारे में दो ट्विट किया है। अपने पहले ट्विट में मायावती ने फिक्र जाहिर करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अभी हाल के पंजाब दौरे के दौरान जो सुरक्षा चूक हुई है वह अति चिंतनीय है।
यह भी पढ़ें- PM मोदी की सुरक्षा में चूक वाले घटनाक्रम पर किसान नेता राकेश टिकैत ने उठाएं सवाल, बताया, सहानुभूति बटोरने का सस्ता स्टंट
साथ ही यूपी की पूर्व सीएम ने मांग उठाते हुए आगे कहा कि इस घटना को पूरी गंभीरता से लेकर इसकी उच्च-स्तरीय निष्पक्ष जांच जरूरी है, ताकि इसके लिए दोषियों को उचित सजा मिल सके तथा आगे फिर ऐसी घटना की पुनरावृति न हो।
राजनीति की जा रही वह भी उचित नहीं
वहीं अपने दूसरे ट्विट में मायावती ने कहा कि पंजाब आदि राज्यों में होने वाले विधानसभा आमचुनाव के मद्देनजर इस घटना को लेकर जो राजनीतिक खींचतान, आरोप-प्रत्यारोप व राजनीति की जा रही है वह भी उचित नहीं, जबकि घटना के संबंध में राजनीति को विराम देकर इसकी गंभीरता के अनुरूप निष्पक्ष जांच होने देना ही उचित है।