मायावती ने मोदी से कहा, ‘शमशान, कब्रिस्‍तान से अब जनता नहीं होने वाली गुमराह’

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। लगातार चर्चा में बने शमशान, कब्रिस्‍तान और गुजराती गधों पर आज मायावती ने अपना बयान जारी किया। बसपा सुप्रीमो ने मीडिया के माध्‍यम से प्रधानमंत्री से कहा कि मोदी जी अब उत्‍तर प्रदेश की जनता शमशान, कब्रिस्‍तान और गधों से गुमराह नहीं होने वाली है। जनता अब जागरुक हो चुकी है।

पूर्व मुख्‍यमंत्री उत्‍तर प्रदेश ने कहा कि महाराष्ट्र व ओडिसा के नगर निकायों के चुनाव परिणाम को भी मोदी जी और उनके नेता उत्‍तर प्रदेश में भुनाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन उनका यह तीर भी बेकार जाएगा।

जनता जानती है कि ओडिसा में नगर-निकायों में बीजेपी का वर्चस्व होने के बावजूद भी वहाँ बीजू जनता दल की ग़ैर-भाजपा सरकार है। इसी प्रकार दिल्ली महानगर पालिका में बीजेपी का कब्जा है, जबकि दिल्ली में सरकार अरविन्द केजरीवाल की पार्टी ‘आप’ की सरकार है। जनता को दोनों चुनाव का अंतर और महत्‍व पता है।

भाजपा के लोग और प्रधानमंत्री जनता को इन सब मुद्दों को लाख वरगलाने की कोशिश कर ले लेकिन उत्‍तर प्रदेश की जागरुक जनता पिछले चार चरणों की ही तरह आगे भी अपने वोटों से इन्‍हें सजा के रूप में मुंहतोड़ जवाब देती रहेगी।

मायावती ने कह कि जनता न तो इनके लोकसभा में किये गए वादों से मुकरने को भूली है और न ही बिना तैयारी और बदले की भावना से की गई नोटबंदी के फैसले को। आम जनता ने नोटबंदी से बहुत दिक्‍कते और तकलीफ उठाई है।

शुभकामनां के साथ सबकों मिलजुलकर महा शिवरात्रि मनाने की अपील

मायावती ने उत्‍तर प्रदेश के साथ ही देश की जनता को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्‍होंने इस त्‍योहार को आपसी भाईचारे और सुख शांति के लिए जनता से मिलजुलकर मनाने की भी अपील की। शुभकामना संदेश में कहा कि त्योहारों को उससे जुड़ी श्रद्धा व जनकल्याण की भावना से मनाने से ही समाज में सुख-शान्ति व खुशहाली संभव है।