आरयू नेशनल डेस्क।
आतंकवाद के खात्मे के लिए सामूहिक रूप से अब कार्रवाई की जरूरत है। यह अब हमारे विकास और आर्थिक समृद्धि पर काली छाया की तरह बढ़ रहा है। आतंकवाद अब पहले से ज्यादा घातक हो गया है। यह बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा में चल रहे ब्रिक्स सम्मेलन के पूर्ण अधिवेशन में कही।
पाकिस्तान की ओर निशाना साघते हुुए उन्होंने आगे कहा कि अब आतंकवाद को किसी भी रूप में मद्द देना बंद कर देना चाहिए। आज भी इन्हें आर्थिक, राजनीतिक और हथियारों की आपूर्ति से सहायता मिल रही है। इसके साथ कहा कि ब्रिक्स देशों को भ्रष्टाचार धनशोधन से लड़ने के लिए एक दूसरे को अपने संसाधनों से सहायता पहुंचानी चाहिए। मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन को अनिश्चितता भरी दुनिया में शांति और उम्मीद की किरण बताया। सम्मेलन में ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर व साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा समेत अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे।