आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल व असम समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाएं हैं। राहुल ने मोदी सरकार से सवाल पूंछते हुए कहा है कि चाय बागान समेत अन्य करोड़ों मजदूरों के आंसू पोंछने के लिए केंद्र सरकार ने क्या किया?
राहुल ने आज ट्विट करते हुए इस बारे में कहा कि चाय बागान मजदूरों समेत करोड़ों दिहाड़ी मज़दूरों के आंसू पोंछने के लिए केंद्र सरकार ने क्या किया? वहीं प्रधानमंत्री व तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि जुमलों और प्रगति का आपस में कोई संबंध नहीं है, जनता ये समझ गयी है।
यह भी पढ़ें- PM मोदी के अहंकार ने किसानों के खिलाफ जवानों को कर दिया खड़ा: राहुल गांधी
अपने एक अन्य ट्विट में राहुल गांधी ने कहा कि आज खराब मौसम की वजह से आप सब के बीच नहीं पहुंच पाया, लेकिन मेरा और महाजोत का संदेश साफ है। असम को पांच गैरंटी से उन्नति और समृद्धि की राह पर आगे बढ़ाएंगे। इस उद्देश्य के लिए आप महाजोत को भारी मतों का समर्थन दें। वहीं राहुल ने एक वीडियो पोस्ट कर कई संदेश दिए है।
आज ख़राब मौसम की वजह से आप सब के बीच नहीं पहुँच पाया लेकिन मेरा और महाजोत का संदेश साफ़ है- असम को 5 गैरंटी से उन्नति और समृद्धि की राह पर आगे बढ़ाएँगे।
इस उद्देश्य के लिए आप महाजोत को भारी मतों का समर्थन दें।#Elections2021 pic.twitter.com/A9b2zRdZtT
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 30, 2021




















