राष्ट्रपति भवन में मोदी ने किया जस्टिन ट्रूडो का गले लगाकर स्‍वागत

जस्टिन ट्रूडो

आरयू वेब टीम। 

सात दिनों के भारत दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का आज छठे दिन राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राष्ट्रपति भवन में ट्रूडो के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे।

राष्ट्रपति भवन के सामने जस्टिन ट्रूडो जैसे ही कार से उतरे, पीएम मोदी ने उनसे हाथ मिलाया और गले लगा लिया। उन्‍होंने ट्रूडो की पत्‍नी के साथ ही तीनों बच्चों से एक-एक करके मुलाकात की और उन्हें दुलारा।

यह भी पढ़ें- राष्‍ट्रपति भवन में स्‍वागत के बाद बोले नेतन्‍याहू जारी रहेगा दोस्‍ती का सिलसिला

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कनाडा के पीएम से बातचीत की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ होने वाली मुलाकात और सभी क्षेत्रों में भारत तथा कनाडा के बीच संबंधों को और मजबूत करने के सिलसिले में होने वाली बातचीत को लेकर आशान्वित हूं। दोनों देशों के बीच संबंधों के प्रति उनकी गहन प्रतिबद्धता की मैं सराहना करता हूं।

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार ने यहां अब तक का समय आनंद से बिताया है। उनके बच्चों जेवियर, एला ग्रेस और हाद्रियन से मुलाकात का इंतजार है। उन्होंने 2015 के अपने कनाडा दौरे की तस्वीर भी पोस्ट जब उन्होंने ट्रूडो और एला ग्रेस से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें- भारत-जर्मनी अंतर सरकारी वार्ता में पहुंचे मोदी, MOU पर हुए हस्‍ताक्षर

मालूम हो कि गुरुवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और कनाडा में उनकी समकक्ष क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने रणनीतिक बातचीत के दौरान ”द्विपक्षीय हितों के मुद्दों पर चर्चा की थी। जब पूछा गया कि क्या दोनों नेताओं ने खलिस्तान मुद्दे के प्रति कनाडा सरकार के नरम रवैये के लेकर कोई बातचीत की, इस सवाल का विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। हालांकि उन्होंने कहा,’चर्चा में द्विपक्षीय हित से जुड़े सभी मुद्दों पर बात हुई।’

यह भी पढ़ें- ब्रुनेई के सुल्‍तान प्‍लेन उड़ाकर गणतंत्र दिवस में हिस्‍सा लेने पहुंचे दिल्‍ली