भारत-जर्मनी अंतर सरकारी वार्ता में पहुंचे मोदी, MOU पर हुए हस्‍ताक्षर

भारत-जर्मनी

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क।

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ चौथे चरण की भारत-जर्मनी अंतर सरकारी वार्ता (आईजीसी) की। मोदी ने जर्मनी के साथ द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों का रोडमैप तैयार करने के लिए यह मुलाकात की। जर्मन चांसलर के कार्यालय यानी चांसलरी में मोदी का सैन्य सम्मान के साथ समारोह पूर्वक स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें- चार देशों की यात्रा के लिए निकले प्रधानमंत्री मोदी

मोदी के स्‍वागत में जर्मन सेना भारतीय राष्‍ट्रगान बजाकर मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और। इसके बाद दोनों नेता अंतर सरकारी समग्र सत्र में गए। जो कि मोदी की दो दिवसीय जर्मनी यात्रा का केंद्र बिंदू है। मोदी आईजीसी के तहत मर्केल के साथ औपचारिक वार्ताएं की।

यह भी पढ़ें- ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में बोले मोदी विकास के लिए आतंकवाद और ज्‍यादा हो गया घातक

यह वार्ताएं हर दो साल में एक बार आयोजित की जाती हैं।पिछली बार आईजीसी का आयोजन अक्‍टूबर 2015 में भारत में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। तब द्विपक्षीय संबंधों को पर्याप्त बल मिला था। इस बार यह वार्ता बर्लिन में आयोजित की गई है। आईजीसी में दोनों नेताओं द्वारा कई समझौतों को अंतिम रूप देने और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के लिए करारनामों पर हस्ताक्षर किए गए। है।

यह भी पढ़ें- विदाई समारोह में बोले ओबामा, ‘रूस और चीन नहीं कर सकते अमेरिका का मुकाबला’

मोदी के साथ उनके वरिष्ठ मंत्रियों का प्रतिनिधिमंडल भी था, जिनमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर शामिल थे।