आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में सोमवार को एक दुस्साहसिक वारदात कर बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। आज स्कार्पियो से जा रहे एक प्रापर्टी डीलर को बदमाशों ने ताबतोड़ कई गोलियां मार दीं। दिनदहाड़े हुई इस घटना का पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रापर्टी डीलर को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। मोहनलालगंज पुलिस घायल के बेटे विशाल सिंह यादव की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
मिली जानकारी के अनुसार आशियाना की एलडीए कॉलोनी सेक्टर एच निवासी अशोक यादव सेना से हवलदार के पद से अवकाश प्राप्त होने के बाद से प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। आज दोपहर करीब डेढ़ बजे वो स्कार्पियो से मोहनलालगंज स्थित एएसएन पब्लिक हाईस्कूल के पास पहुंचे थे, तभी घात लगाकर एक बाइक से पहुंचें तीन में से दो बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पेट व सीने के पास चार गोलियां लगने के बाद अशोक गाड़ी की सीट पर ही गिर गए। वहीं गोली की आवाज सुन लोगों को जुटता देख बदमाश बाइक से भाग निकले।
यह भी पढ़ें- बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी भाईयों को हजरतगंज में बदमाशों ने सरेशाम मारी गोली, हड़कंप
ग्रामीणों से सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर मोहनलालगंज ने अशोक यादव को एसजीपीजीआइ के ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं घटना की जानकारी लगने पर एसएसपी कलानिधि नैथानी व पुलिस के अन्य अफसरों ने घटनास्थल व ट्रामा सेंटर पहुंचकर मामले की छानबीन करने के साथ ही लोगों से पूछताछ की।
यह भी पढ़ें- BJP की महिला नेता के घर रात में रुका था अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पहलवान, सुबह इस हाल में मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि घटना के पीछे आपसी रंजिश व प्रापर्टी डीलिंग से जुड़ा विवाद सामने आ रहा है। घटना के खुलासे और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें लगायीं गयीं हैं। साथ ही इलाके के करीब 70 से 80 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।