आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटने से 132 बेगुनाहों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटना को रोकने के लिए निर्देश जारी किया गया है। मोरबी हादसे का संज्ञान लेते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा की दृष्टि से यूपी के सभी पुलों का निरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग ने मुख्य अभियंताओं को पुलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तत्काल भेजने को कहा है।
यह भी पढ़ें- मोरबी पुल हादसा में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर हुई 132, गुजरात सरकार ने जांच के लिए गठित की SIT
पीडब्ल्यूडी प्रमुख अभियंता (सेतु विंग) ने सभी क्षेत्रों के मुख्य अभियंता और सेतु निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर तत्काल निरीक्षण कर ई-मेल के माध्यम से पुलों के स्थिति की रिपोर्ट मांगी है। उन्हें निर्माणाधीन पुलों की भी स्थिति की भी रिपोर्ट भेजने का कहा गया हैै।
यह भी पढ़ें- गुजरात में बड़ा हादसा, चार दिन पहले जनता के लिए खोला गया पुल टूटने से सैकड़ों डूबे, 91 लोगों की मौत
पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण के मुताबिक प्रदेश में स्थित सभी सस्पेंशन ब्रिज, निर्माणाधीन ब्रिज, पांटून ब्रिज, रोप-वे व अन्य सभी प्रकार के पुलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। निरीक्षण में पुलों की सुरक्षा जांच किया जाना है। राज्य में इस समय करीब 2800 नदी पुल व फ्लाईओवर मौजूद हैं। छोटे पुलों की संख्या और अधिक है।