मौसम विभाग का अनुमान, यूपी में तीन दिनों के अंदर और बढ़ेगी ठंड, आंधी-बारिश से बदलेगा मौसम

वायु प्रदूषण
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। लगातार बदल रहे मौसम के बीच मौसम विभाग ने ताजा अनुमान जारी किया है, जिसके मुताबिक दो दिनों के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। साथ ही हवा के तेज झोंके के भी चलने की संभावना जताई गयी है। मौसम का ये बदलाव पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में दो और तीन दिसंबर को हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। बारिश के साथ इस हिस्से में 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के तेज झोंके भी चल सकते हैं। ये जरूर है कि मौसम का ये बदलाव पूर्वी यूपी के कुछ हिस्से में ही देखने को मिलेगा।

दूसरी तरफ दो दिसंबर तक पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा लेकिन, तीन दिसंबर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। अभी तक के जारी अनुमान के मुताबिक पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। अगले दिन यानी चार दिसंबर से पश्चिमी यूपी का मौसम खुल सकेगा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में ये बदलाव दिखेगा। 30 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ का एक सिस्टम सक्रिय होगा।

यह भी पढ़ें- UP समेत उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी

देश के बाकी इलाकों के साथ इसका असर पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक देखने को मिल सकता है। अचानक इस आंधी बारिश से ठंड में भी इजाफा होगा। फिलहाल प्रदेश के शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है। कई शहरों में ये सामान्य से ज्यादा ही है, जबकि रात का अधिकतम तापमान नौ से लेकर 15 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है।

यह भी पढें- यूपी में 30 नवंबर तक चलेगी शीतलहर, IMD ने जारी किया जबरदस्त ठंड का अलर्ट